टूटे या खराब रुद्राक्ष की माला न पहनें

शिवजी को आराध्य मानने वाले काफी लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं। रुद्राक्ष हाथ में ब्रेसलेट या गले में माला के रूप में पहना जाता है। रुद्राक्ष को शिवजी का प्रतीक माना गया है।

मान्यता है कि जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उन्हें शिवजी की कृपा मिलती है और वे बुरे समय से, नकारात्मक विचारों से बचे रहते हैं। ध्यान रखें कभी भी टूटे हुए या खराब रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। रुद्राक्ष कई तरह के होते हैं। रुद्राक्ष एक मुखी से 14 मुखी तक के होते हैं। हर एक रुद्राक्ष का महत्व अलग है। आकार के हिसाब से देखेंगे तो रुद्राक्ष 3 प्रकार के होते हैं। रुद्राक्ष पहला आकार होता है आंवले के आकार जैसा। दूसरा प्रकार है बेर के समान आकार वाला रुद्राक्ष और तीसरा प्रकार है चने के दाने बराबर आकार वाला रुद्राक्ष। भक्त अपनी सुविधा के अनुसार अपने मन पसंद आकार के रुद्राक्ष धारण करते हैं।

You might also like