होली ड्यूटी पर तैनात टी आई की हार्ट अटैक से मौत

TI posted on Holi duty dies of heart attack
TI posted on Holi duty dies of heart attack

इंदौर। होली की ड्यूटी पर बेटमा में तैनात टी आई संजय पाठक की मौत हो गई। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद मुंबई अस्पताल लाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाठक की ड्यूटी शुक्रवार को बेटमा में लगाई गई थी। वह आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे। सूचना मिलती ही वरिष्ठ अधिकारी अस्पताल पहुंच गए थे।

इंदौर के कई थानों में पदस्थ रहे संजय पाठक 1988 बेंच के अपसर थे। इंदौर के साउथ को गंज में रहते थे। परिवार में दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी सुरभि पाठक नेशनल शूटर है। वह इंडियन टीम में भी रह चुकी है। संजय पाठक जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट रह चुके हैं। इंदौर के कई थानों में ड्यूटी की है। मिलन समारोह निरस्त किया -पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने टी आई संजय पाठक की मौत दुख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी । पाठक की है अचानक निधन के बाद आज डीआरपी लाइन में होने वाला होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया गया है।