गुस्ताखी माफ़-नगर भाजपा इकाई का समापन…भाजपा के चार विधायक…

नगर भाजपा इकाई का समापन…
इतिश्री रेवा खंडे नगर भाजपा इकाई अध्याय समाप्त। कई बार प्रसव पीड़ा के बाद भी अब इस इकाई का जन्म लेना संभव नहीं रह गया है। लंबी खींचतान और समय निकलने के बाद जो भी नेता इसकी बांट जोह रहे हैं, वे अब नए कामकाज की तैयारी कर लें। वैसे भी पांच राज्यों के चुनाव में दो महीने और निकल जाएंगे। गौरव बाबू दो साल का कार्यकाल लगभग पूरा कर चुके हैं। उनकी भी डिलीवरी भाजपा ने सात माह बाद ही अध्यक्ष पद पर की थी। कुल मिलाकर तालमेल और घालमेल के बीच यह पूरी इकाई ज्योति बाबू के नए नामों में ऐसी उलझ गई है कि न इधर की हो पा रही है और न उधर की। ज्योति बाबू के पांच नाम में से एक नाम पर ही बड़ा घमासान जारी रहा और अब आने वाले समय में नए विवाद से बचने के लिए यह तय कर लिया गया है कि इसे बंद डिब्बे में ही रखा जाए। वैसे भी 31 जनवरी से भाजपा का बूथ विस्तारक कार्यक्रम शुरू हो रहा है। इसमें एक बार फिर भाजपा कार्यकर्ताओं को कहारों की तरह सरकार के कार्यक्रमों की डोली लेकर घर-घर तक पहुंचना है। इसी के तुरंत बाद कई नेताओं को पांच राज्यों के लिए इंदौर से अपना डेरा-तंबू उठाना होगा। अत: नगर इकाई का अध्याय अब पूरी तरह समाप्त हो चुका है। दूसरी ओर यह भी तय हो गया कि नगर इकाई में एक ओर पूरी भाजपा खड़ी रही तो दूसरी ओर ज्योति बाबू के नकुल-सहदेव सब पर अंतत: भारी ही रहे। कुल मिलाकर अब हम नहीं खेलेंगे तो खेल बिगाड़ेंगे, जैसे मामलों के चलते पूरी इकाई, दहाई नहीं हो पा रही है।
भाजपा के चार विधायक…
कल भोपाल से इंदौर पहुंचे कांग्रेस के एक बड़े नेता ने यहां अनौपचारिक बातचीत के बीच खुलासा किया कि कांग्रेस से भाजपा में गए 4 विधायक अगले दो माह के अंदर ही वापस कांग्रेस में आने की तैयारी कर रहे है। उन्हें माहौल रास नहीं आ रहा है। पिछले दिनों निगम की अध्यक्ष बनी इमरती देवी भी इस मामले में अपना दर्द बया कर चुकी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि इस बार तोड़फोड़ की बारी कांग्रेस द्वारा शुरू की जाएगी। इनमें से दो कमलनाथ से भी बातचीत कर चुके है। समय का इंतजार कर रहे है। 5 राज्यों के चुनाव कई गुल भाजपा में खिलाएंगे यह उनका दावा था।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.