Indore News: फ्लैट देने वाले को भी आरोपी बनाएगी शिलांग पुलिस

इंदौर। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी का हत्या करने वाले आरोपियों से शिलांग पुलिस लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में नए-नए चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं। हत्या के बाद सोनम इंदौर के देवासनाका स्थित फ्लैट में दो दिन रुकी थी। फ्लैट मालिक ने संबंधी थाने पर सूचना दी या नहीं, इसके लेकर शिलांग पुलिस ने लसूडिय़ा पुलिस से जानकारी मांगी थी। लसूडिय़ा पुलिस ने सूचना नहीं देने की बात कही है। इसके बाद अब शिलांग पुलिस फ्लैट मालिक के भी आरोपी बना सकती है
जानकारी के मुताबिक, हत्याकांड के बाद राजा और सोनम के परिवार के सदस्य शिलांग पहुंच गए थे। यहां सोनम का पता नहीं चल पा रहा था। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस भी दोनों सदस्यों के साथ सोनम को ढूंढ़ रहे थे। ड्रोन कैमरे की मदद भी ली गई थी, लेकिन सोनम का कहीं पता नहीं चल पाया था। सोनम हत्याकांड को अंजाम देकर 25मई की सुबह 8 बजे देवासनाका स्थित फ्लैट पर आ गई थी। यहां वह 27 मई की दोपहर तक रही। सोनम को यह फ्लैट राज कुशवाह ने दिलाया था। पुलिस कमिश्नर के स्पष्ट आदेश हैं कि किराएदारों की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र में दर्ज कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने पर भवन मालिक के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद फ्लैट मालिक ने कमिश्नर के आदेश का मखौल उड़ाते हुए अपने काम्प्लेक्स में एक फ्लैट सोनम को तीन दिन के लिए दे दिया। जबकि, उसे फ्लैट देने के बाद पुलिस को सूचना देना थी। पुलिस को सूचना मिल जाती तो सोनम को शिलांग में ढूंढने की जरूरत ही नहीं पड़ती। हत्याकांड का पर्दाफाश भी जल्द हो जाता। सूत्रों की मानें तो फ्लैट मालिक से हत्याकांड से जुड़े राज कुशवाह की दोस्ती है। दोस्ती के खातिर ही उसने फ्लैट दे दिया।
स्कार्फ बांधकर बाहर निकली थी
फ्लैट में रहने के दौरान सोनम कमरे से बाहर नहीं निकली। जिससे आसपास रहने वाले फ्लैट के लोगों को भी कुछ पता नहीं चल पाया। जब राज किसी काम से बाहर जाता था तो कमरे का ताला लगा देता था, ताकि आसपास के लोगों को यह लगे कि फ्लैट में कोई नहीं है। वापस आने पर भी अंदर से दरवाजा बंद कर लेता था। जब उसने 27 को सोनम को कार से वाराणसी रवाना कराया, तब सोनम मुंह पर स्कार्फ बांधकर निकली थी। इससे वहां मौजूद लोग उसे देख नहीं पाए।
दोनों एक दूसरे को बता रहे मास्टर माइंड
शिलांग पुलिस ने हत्याकांड से जुड़े पांचों आरोपियों को 8 दिन के रिमांड पर लिया है। इस दौरान पूछताछ में राज कुशवाह और सोनम को आमने सामने बैठाया जा रहा है। इस दौरान दोनों एक दूसरे को मास्टर माइंड बता रहे हैं। राज का कहना है कि सोनम के कहने पर हत्या की तो सोनम का कहना है कि हत्या की साजिश राज ने रची थी। साजिश रचने के बाद राज शिलांग नहीं जाते हुए इंदौर में ही था। वह यहीं से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे रहा था।
घर क्यों नहीं पहुंची
हत्याकांड में पकड़ी गई सोनम को लेकर लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं। गोविंद नगर में सोनम के घर के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि जब वह 25 को इंदौर आ गई थी तो घर क्यों नहीं आई। ऐसा क्या कारण रहा कि वापस चली गई। जबकि, उसे पता था कि भाई गोविंद उसे शिलांग में ढूंढ रहा है। इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि जब वह राज के फ्लैट पर पहुंची थी, तब उसे पता चला था कि हत्याकांड के बाद बाणगंगा पुलिस घर के पास तैनात है। पुलिस से बचने के लिए वह देवासनाका में रूकी थी।
राजा के जेवर का नहीं चला पता
हनीमून पर जाने के दौरान राजा ब्रेसलेट, सोने की दो अंगूठी, सोने की चेन पहने हुए था। उसके पास हजारों रुपए भी थे। जब उसका शव मिला तो पहने हुए जेवर नहीं थे। जेवर कहां गए इसका अब तक पता नहीं चला। पुलिस इस मामले में भी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आशंका है कि आरोपियों ने जेवर लूट लिए हैं।