Sulemani Chai: काजी की बिर्राटी…आज मेरी तो कल तेरी बारी…सरकारी ताजिये का चढ़ावा

sulemani chai
sulemani chai

काजी की बिर्राटी

इंदौर की जामा मस्जिद की जमीन को लेकर दो दिन पहले तहसीलदार स्टे वाली जमीन पर अवैध तरिके से कब्जा दिलाने पहुंचे, जिस पर एक नंबर काजी ने पहली बार मोहर्रम पर अपना लठ निकाल बिर्राटी घूमते हुवे कलेक्टर कमीशनर से बात की और कब्जा रुकवाया, दूसरे दिन कमेटी के साथ हाई कोर्ट से स्टे बरकरार रखने के आडर ले आए, काजी साहब मे ऐसा ही जोश बरकरार रहा तो आने वाले दिनों मे जिन वक्फ और मस्जिदों की जमीनो पर कुछ संगठन और भू माफिया नजरें गड़ाए बैठे हैं उन्हें बचाने मे बड़ी कामयाबी हासिल हो सकती है और मुस्लिम समाज को बड़े नुकसानो से बचाया जा सकता है।

आज मेरी तो कल तेरी बारी

पार्षद अनवर कादरी पर आफत के बम फटाके फूट रहे है,हाल ही मे पाकिस्तान के विरोध वाले मामले मे साहब जेल की हवा खा चुके है,अब मामला फर्जी लव जिहाद का सामने है, जिसकी सच्चाई तो निष्पक्ष जांच के बाद ही सामने आएगी लेकिन फिलहाल अनवर के विरोधी मुस्लिम पार्षद भी इस बात को कबूल कर रहे हैं कि मामला फर्जी है, लेकिन किसी की भी हिम्मत उनका साथ देने की नहीं इसी के साथ काजी और मुस्लिम पार्षद इस मसले पर अपनी अपनी दुम दबा कर बैठे है लेकिन ये भी सही है की आज अगर हम अपने ओहदे का हक अदा नहीं कर पाए तो आज अनवर तो कल अंसाफ के साथ भी नाइंसाफी हो सकती है।

सरकारी ताजिये का चढ़ावा

हाल ही मे तबियत की नासाजी से कुरैशी ने सरकारी ताजिये की इनायत से नजरें हटा ली है, और गेंद काजी साहब के पाले मे डाल दी है,सालो से दोनों साहब सरकारी ताजिये की जिम्मेदारी उठा रहे थे, और समाज का भला कर रहे थे, लेकिन अब सरकारी ताजिये की जिम्मेदारी और शुरुआती नजराने की सारी फि़क्र एक नंबर काजी साहब के हवाले है और हमें उम्मीद है की जैसे इस नजराने से अब तक कौम का भला होता आया है आगे भी होता रहेगा जिसका हिसाब कोई भी मांग सकता है,,,, नोट ऊपर लिखी सभी बाते काल्पनिक है स्वविवेक से पढ़े और समझे,,सुलेमानी चाय वाला

 

Mehboob Qureshi – 9977862299

You might also like