मुद्रकों से मांगा जवाब

मुद्रक किसी दूसरे मुद्रक को काम देकर छपवाई करा रहा

 

रायपुर। स्कूली बच्चों की किताब छपाई में एक मुद्रक पर अनिमितता करने की शिकायत के मामले में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम ने सख्ती दिखाई है। निगम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। निगम की किताबें छापने के लिए नियुक्त प्रिंटर प्रोग्रेसिव आफसेट, गोंदवारा रायपुर के खिलाफ शिकायत थी कि यहां किताब छापने के लिए आर्डर दिया गया, लेकिन मुद्रक किसी दूसरे मुद्रक को काम देकर छपवाई करा रहा है।

निगम के अधिकारियों ने तत्काल टीम बनाकर 18 जून की शाम और 19 जून की दोपहर में मीनल पब्लिकेशन, रायपुर में निरीक्षण के लिए पहुंची थी। निगम को प्राप्त शिकायती पत्रों के आधार पर छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा प्रोग्रेसिव आफसेट, रायपुर और मीनल पब्लिकेशन, रायपुर को नोटिस जारी कर शिकायत के बिंदुओं पर स्पष्टीकरण लिया गया है। मामले में मीनल पब्लिकेशन, रायपुर को जारी नोटिस के जवाब में उनके द्वारा स्वीकार किया गया कि उनके प्रिंटिंग प्रेस का कुछ हिस्सा प्रोग्रेसिव आफसेट, रायपुर को किराए पर दिया गया था।

You might also like