अक्षय बम ने नामांकन वापस लिया

कांग्रेसी बवाल कर देंगे इसी के चलते मंत्री विजयवर्गीय के साथ मेंदोला की एंट्री कराई गई

Akshay Bam withdrew his nomination
Akshay Bam withdrew his nomination

इंदौर। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार अक्षय बम ने आज अपना नामांकन वापस ले लिया है। दो दिन पहले ही उन पर 307 का मुकदमा दर्ज हो चुका है। इंदौर में भी सूरत की तरह ही प्रयास नाम वापसी को लेकर किए जा रहे हैं।

अभी कई निर्दलीय भी शाम तक नामांकन वापस ले सकते हैं। दूसरी और क्षेत्र क्रमाकं 4 के विधानसभा उम्मीदवार रहे राजा मांधवानी भी कैलाश विजयवर्गीय के साथ भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। Akshay Bam withdrew his nomination

Also Read – सट्टा बाजार में भाजपा की सीटें पीछे होना शुरू, कांग्रेस की सीटें अब दूसरे दौर के बाद बढ़ना शुरू

जीतू ठाकुर के भी भाजपा में जाने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक अक्षय कांति बम को बीजेपी में लाने का प्लान एक होटल में बनाया गया था। प्रत्याशी अक्षय ने नाम वापसी पर अनहोनी की आशंका जताई थी और कहा कि कांग्रेसी बवाल कर देंगे। इसी के चलते मंत्री विजयवर्गीय के साथ मेंदोला की एंट्री कराई गई थी। इसीलिए उनका नामांकन रद्द कराने के लिए दोनों ही नेता कलक्टरेट दफ्तर गए थे।

 https://twitter.com/KailashOnline?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1784833669850403270%7Ctwgr%5E550f258d4a3fc57a26c6adae984c0e1555d3cd59%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jansatta.com%2Fnational%2Flok-sabha-chunav-congress-candidate-akshay-bam-withdraw-nomination-kailash-vijayvargiya%2F3334882%2F

You might also like