Ballistic Missiles: नॉर्थ कोरिया के 3 बैलिस्टिक मिसाइल दागने से हड़कंप

साउथ कोरिया में बजे एयर रेड सायरन, जापान में अलर्ट

वॉनसन (नॉर्थ कोरिया)।

ballistic missiles

ballistic missiles नॉर्थ कोरिया की तरफ से बैलिस्टिक मिसाइल छोड़े जाने के चलते साउथ कोरिया से लेकर जापान तक हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद जहां जापान में रेड सायरन बजने लगे तो वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरिया भड़क उठा है.

उकसावेपूर्ण कार्रवाई पर तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया

साउथ कोरिया ने कहा के राष्ट्रपति ने प्योंगयोंग की ताजा ‘उकसावेपूर्ण कार्रवाईÓ पर तत्काल कदम उठाने का आदेश दिया. इसके साथ ही, साउथ कोरिया की जल-सीमा के पास बैलिस्टिक मिसाइल गिरने के कुछ समय बाद ही नॉर्थ कोरिया की तरफ से कम से कम 10 अलग-अलग तरह की मिसाइल छोड़ी गई। सियोल मिलिट्री ने पहली बार इसकी पुष्टि की।

Also Read – Explosion in coal mine: कोयला खदान में विस्फोट, 25 की मौत, कई फंसे

नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च ने पूर्वी एशिया में जंग के खतरे को और गहरा दिया है. बुधवार 2 नवंबर 2022 सुबह साउथ कोरिया के कई शहरों में अचानक एयर रेड सायरन चीखने लगे वजह थी नॉर्थ कोरिया की तरफ से छोड़ी गई 3 बैलेस्टिक मिसाइलें। हालांकि गनीमत रही कि कम दूरी वाली यह एसआरबीएम मिसाइलें किसी आबादी वाले इलाके में नहीं बल्कि पूर्वी सागर में गिरी। (बैलिस्टिक मिसाइल )

साउथ कोरिया सरकार के मुताबिक यह मिसाइलें नॉर्थ कोरिया के शहर वॉनसन में या उसके आसपास की साइट से छोड़ी गई थी. अर्ली वार्निंग सिस्टम ने स्थानीय समय अनुसार 8:51 पर इसकी जानकारी दे दी थी.

तीन मिसाइल में से एक उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के करीब समुद्र में गिरी

तीन मिसाइल में से एक उत्तरी सीमा रेखा (एनएलएल) के करीब समुद्र में गिरी. वहीं एक अन्य मिसाइल साउथ कोरिया के शहर सोक्चो से 57 किलोमीटर पूर्व में समंदर में गिरी। तीसरी बैलिस्टिक मिसाइल  समुद्र में गिरने से पहले उलेलुंग द्वीप की तरफ बढ़ी जिसके चलते इलाके में एयर रेड सायरन बज उठे। ballistic missiles

You might also like