Explosion in coal mine: कोयला खदान में विस्फोट, 25 की मौत, कई फंसे

लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत कार्य लगातार जारी

Explosion in coal mine

Explosion in coal mine अंकारा। उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान में विस्फोट की खबर सामने आई है। विस्फोट में 25 लोगों की मौत की सूचना मिली है। इसी के साथ दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तरी तुर्की में एक कोयला खदान के अंदर विस्फोट में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि बचाव दल खदान के अंदर फंसे दर्जनों अन्य लोगों को सतह पर लाने की कोशिश कर रहे हैं।

विस्फोट काला सागर तटीय प्रांत बार्टिन के अमासरा शहर में सरकारी टीटीके अमासरा मुसेसे मुदुर्लुगु खदान में हुआ। ऊर्जा मंत्री फातिह डोनमेज ने कहा कि प्रारंभिक आकलन से संकेत मिलता है कि विस्फोट संभवत: फायरएम्प के कारण हुआ था। बचाव अभियान के समन्वय के लिए अमासरा गए आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि विस्फोट के समय खदान में 110 लोग मौजूद थे।

Also Read  – indian currency: रुपया डॉलर के मुकाबले आज भी गिरा, 90 रुपए तक अब जाएगा

मंत्री ने कहा कि विस्फोट के बाद ज्यादातर मजदूर बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन 49 लोग अधिक जोखिम वाले क्षेत्र में फंस गए। सुलेमान सोयलू ने अभी भी अंदर फंसे हुए लोगों की संख्या नहीं बताई है। हालांकि, उन्होंने कहा कि 49 में से कुछ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

Explosion in coal mine

स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्विटर पर बताया कि विस्फोट में 25 लोगों की जान गई है। उन्होंने यह नहीं बताया कि खदान से कितने लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन कहा कि आठ की हालत गंभीर है। वहीं तुर्की की आपदा प्रबंधन एजेंसी ्रस्न्रष्ठ ने कहा कि पड़ोसी प्रांतों सहित क्षेत्र में कई बचाव दल भेजे गए हैं। इसी के साथ तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन शनिवार को दुर्घटनास्थल पर पहुंचेंगे।Explosion in coal mine

You might also like