गुजरे जमाने की ऐसी अभिनेत्री जिसका प्रभाव आज भी…

8 जुलाई को 'नीतू सिंहÓ के जन्मदिन के अवसर पर

इंदौर। 8 जुलाई को एक ऐसी अभिनेत्री का जन्म दिवस है जिन्होंने फिल्मों में अभिनय की शुरुआत बाल कलाकार के रूप मे करते हुए ही प्रशंसा प्राप्त कर ली थी। कालांतर में सितारा अभिनेत्री बन गयी, ये है ‘नीतू सिंहÓ।
आपका जन्म सन् 1958 में दिल्ली में हुआ था, पढाई लिखाई भी वहीं पूरी हुई। फिल्मों में बाल कलाकार के रूप शुरुआत हुई। ‘बेबी सोनियाÓ के नाम से सन् 1966 की सुपरहिट फिल्म ‘सूरजÓ से, इसके बाद अगली फिल्म रही दस लाख, आगे वारिस और पवित्र पापी के साथ फिल्म ‘दो कलियांÓ में दोहरी भूमिका निभाकर दर्शकों की चहेती बाल कलाकार बन गई।


बड़ी होने के बाद नायिका के रूप मे पहली बार नज़र आयी। सन् 1973 में फिल्म थी ‘रिक्शा वालाÓ, इसके बाद उन्होंने लगभग 50 फिल्मों में नायिका की भूमिकाएं निभाई। इनमें बारह फिल्मों में वो ‘ऋषि कपूरÓ की हिरोईन रही। आगे इन्हीं ‘ऋषि कपूरÓ से विवाह कर लिया और उस समय अनुबंधित की हुई फिल्मों के अलावा फिल्मों में काम करना बंद कर दिया और अपनी गृहस्थी में व्यस्त हो गयी। उनकी दो संतानों में से एक ‘रणबीर कपूरÓ वर्तमान समय में एक बड़ा सितारा अभिनेता है।
लगभग 25 वर्ष फिल्मों से दूर रहने के बाद सन् 2009 में पुन: वापसी की अपने पति ‘ऋषि कपूरÓ के साथ फिल्म ‘लव, आज कलÓ से इसके बाद ‘दो दुनी चारÓ और ‘बेशरमÓ में नजर आयी।
नीतुसिंह को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

-सुरेश भिटे

You might also like