महेश्वर की मोनालिसा अब फिल्मों में
डायरेक्टर ने दिया मौका, लेंगी ट्रेनिंग

इंदौर। प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने महेश्वर की रहने वाली महिला मोनालिसा पहुंची थी। उसकी कजरानी आंखें और मोहक सी मुस्कान यहां आने वाले श्रद्धालुओं को लुभाने लगी है। महाकुंभ के पहले दिन से ही मोनालिसा सुर्खियों में बनी हुई है। लोग उसके साथ फोटो, सेल्फी ले रहे हैं। देशभर में उसे प्रसिद्धि मिलने लगी है। Monalisa
लगातार सुर्खियों में बने रहने के कारण वह परेशान हो गई। इसके चलते उसने मीडिया और अन्य लोगों से कहा था कि मुझे धंधा करने दो, परिवार का पेट पालना है। परेशान होकर वह अपने घर महेश्वर लौट आई है। इसी बीच, मोनालिसा को फिल्मों में काम करने का आफर मिल गया। मोनालिसा को डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी फिल्म में द डायरी ऑफ मणिपुर के लिए कास्ट कर लिया है। सनोज मिश्रा उनके गांव गए थे, जहां मोनालिसा ने उनसे मिलने के बाद फिल्म साइन कर ली है। Monalisa indore
फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी। फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ट्रेनिंग पूूरी होने के बाद वह शूटिंग कर सकेगी। मोनालिसा महाकुंभ में माला बेचने गई थी। महाकुंभ में उसका बिजनेस बेकार रहा। उसने फिल्मों में काम करने को लेकर भी बताया है। सोमवार को मोनालिसा ने बिजनेस के बारे में बताते हुए कहा कि बेकार रहा। मोनालिसा यूपी से 23 जनवरी को महेश्वर पहुंची थी। वह 35000 रुपए उधार लेकर घर लौटी।