पांच क्विं. फूलों की होली के बीच भागवत का समापन

इंदौर। अग्रवाल संगठन नवलखा क्षेत्र की मेजबानी में गत 2 मार्च से आनंद नगर के आनंद मगल परिसर में चल रहे भागवत ज्ञान यज्ञ का समापन सैकड़ों भक्तों द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के संग फूलों की होली खेलने के साथ हुआ।
सैकड़ों भक्तों ने कृष्ण और राधा के स्वरूप में बाल ग्वालों के संग आकर ‘आज बिरज में होली ले रसियाÓ जैसे भजन पर नाचते-गाते हुए एक-दूसरे पर फूल और सूखे रंगों की वर्षा कर ब्रज की होली के उत्सव को आनंद नगर में ला खड़ा किया। इसके पूर्व कृष्ण सुदामा चरित्र एवं परीक्षित मोक्ष के प्रसंगों की भावपूर्ण व्याख्या की। भक्तों ने कोई पांच क्विंटल फूलो की वर्षा एक-दूसरे पर की और होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आयोजन समिति की ओर से विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय एवं सुमित मिश्रा के आतिथ्य में समाजसेवी विनोद अग्रवाल, टीकमचंद गर्ग, प्रेमचंद गोयल, विष्णु बिंदल, किशोर गोयल, राजेश कुंजीलाल गोयल, राजेश गर्ग केटी, जगदीश बाबाश्री, राजेन्द्र गोयल, एस.एन. गोयल समाधान, मृदुल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल टीटू, अखिलेश गोयल सहित सैकड़ों बंधुओं ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा की, वहीं महिलाओं ने भी जमकर होली के रंग बिखेरे। प्रारंभ में अतुल अग्रवाल, अरुण बागड़ी, आशीष अग्रवाल, भूपेश गोयल, चंद्रेश बंसल, गोविंद मित्तल, मनीष मंगल, पुरुषोत्तम गोयल आदि ने व्यासपीठ का पूजन किया।

You might also like