भारत 30 करोड़ बेरोजगारों के साथ तीसरे नंबर पर

वर्ल्ड बैंक ने 12 देशों में बेरोजगारी के आंकड़े जारी किए

नईदिल्ली (ब्यूरो)। विश्व में बेरोजगारी को लेकर 12वें नंबर पर देशों को लेकर वर्ल्ड बैंक ने आंकड़े जारी किए है उसमें भारत की हालत दयनीय बताई गई है। भारत इसमें भारत में बेरोजगारी का आंकड़ा 23.01 प्रतिशत बताते हुए 30 करोड़ से ज्यादा बेरोजगार होने का दावा किया गया है। भारत के बाद तुर्की और इराक ही केवल बेरोजगारी में आगे है।
वर्ल्ड बैंक द्वारा गूगल पर बेरोजगारी को लेकर कई देशों के आंकड़े जारी किए गए है। इसमें जापान, जर्मन और वियतनाम में कोरोना महामारी के बाद भी बेरोजगारी नहीं बढ़ी है। जबकि भारत में कोरोनाकाल में ही बेरोजगारी का आंकड़ा 10 करोड़ के पार चला गया था। वर्ल्ड बैंक के ताजा आंकड़ों में जापान में बेरोजगारी 3.89 प्रतिशत, जर्मनी में 5.75 प्रतिशत, वियतनाम में 6.64 प्रतिशत, इजराइल में 6.68 प्रतिशत, मैक्सिको में 7.15 प्रतिशत है। इन देशों की आबादी 5 करोड़ से भी कम है, जबकि अमेरिका में बेरोजगारी का आंकड़ा 8.37 प्रतिशत रहा है। कोरोना में यहां बेरोजगारी भत्ता दिए जाने के कारण लोगों पर ज्यादा प्रभाव नहीं रहा, जबकि चायना की आबादी भारत से ज्यादा है। यहां पर बेरोजगारी का आंकड़ा 11.01 प्रतिशत ही बना रहा। इंग्लैंड में 11.8 प्रतिशत रहा, मलेशिया में 11.77 प्रतिशत और बंग्लादेश में 12.13 प्रतिशत बेरोजगारी रही। जबकि सीरिया में तमाम युद्ध के हालात के बाद भी 20.84 प्रतिशत ही बेरोजगारी रही। इसके बाद भारत में 23.1 प्रतिशत रही, तुर्की में 24.64 प्रतिशत और इराक में 25.16 प्रतिशत ही बेरोजगारी रही। वर्ल्ड बैंक ने यह भी कहा कि भारत में नए रोजगार के अवसर आने वाले समय में कम हो सकते है इसका असर भी बेरोजगारी पर दिखाई देगा। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 अगस्त को लालकिले के प्राचीर से तीसरी बार बेरोजगारी को लेकर अपनी योजना का ऐलान किया है। इस बार योजना का नाम बदल गया है। इसके लिए 100 लाख करोड़ रुपए यानि 1000 अरब का प्रावधान किया गया है।

You might also like