आदिवासी अंचल में भगोरिया मैले की धूम…

भगोरिया मैले
भगोरिया मैले

बुधवार धार-झाबुआ, अलीराजपुर-बड़वानी के आदिवासी अंचल में इन दिनों भगोरिया मेले की धूम मची है। भारी संख्या में आदिवासी महिला एवं पुरुषों के झूंड बांसूरी, ढोल-नगाड़े लेकर नाचते झूमते मेले में भाग ले रहे है। खरीददारी कर रहे है और उनकी मस्ती को निहारने के लिए राज्य के बाहर से ही नहीं विदेशी सैलानी भी पहुंच रहे है। आदिवासी युवक-युवतियां अपने परंपरागत परिधानों के साथ ही जींस, टी-शर्ट, चश्में में सझधझ कर मेले में पहुंच रहे है। परिवर्तन की बयार आदिवासी पर्व पर भी नजर आ रही है। यहीं वजह है कि मेले पर आधुनिकता का रंग चढ़ा नजर आ रहा है।
हर आदिवासी युवतियों के हाथ में नजर आ रहा मोबाईल

भगोरियां हाट-मेले में ढोल-नगाड़ों के धूम, बांसुरियों की धुन पर नाचने-गाने वाले अधिकांश युवक युवतियों के हाथ में इन दिनों मोबाईल नजर आ रहा है और पान खाने जगह वे लिपिस्टिक लगा रही है। जो चौंकाने वाला है।

You might also like