नीतीश तीन पर अड़े, मिला एक मंत्री पद, विस्तार टला!
आज शाम जेपी नड्डा घटक दलों से फिर बातचीत करेंगे
नई दिल्ली (ब्यूरो)। नरेन्द्र मोदी कैबिनेट के विस्तार को लेकर अटकलों के बीच नीतीश कुमार के तीन मंत्री पद को लेकर अड़ने और मोदी की ओर से उन्हें एक पद देने का मामला बिगड़ने से नया पेज आ गया है, जिसके कारण कल होने वाला विस्तार एक बार फिर टलता नजर आ रहा है। वहीं आज शाम शिमला से लौटने के बाद अध्यक्ष जेपी नड्डा घटक दलों के साथ बातचीत करेंगे।
मोदी कैबिनेट में अभी कुल 53 मंत्री हैं जबकि 28 नए मंत्री बनाने के बाद मंत्रीमंडल की संख्या 81 हो जाएगी, जिसमें लगभग 17 नाम अभी तय माने जा रहे हैं लेकिन सरकार के घटक दलों की ज्यादा पदों को लेकर जो ज्यादा अपेक्षाएं है उसको लेकर बात बनती नजर नहीं आ रही है। नीतीश कुमार के बाद लोजपा और अपना दल ने भी एक-एक मंत्री पद देने की बात कही है। नीतीश कुमार संख्या बल के हिसाब से अपने तीन सांसदों को मंत्री बनाने की बात पर अड़ गए हैं, लेकिन उन्हें केवल एक पद देने को तैयार है, जिसके कारण विवाद बढ़ता जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम को शिमला से लौटेंगे उसके बाद वे फिर घटक दलों के नेताओं से विस्तार को लेकर बातचीत करेंगे, उसके बाद ही कोई निर्णय हो पाएगा। इधर मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम लगभग तय माना जा रहा है। उधर शिवसेवा से भाजपा में आए नारायण राणे और सर्वानंद सोनोवाल को दोपहर बाद दिल्ली पहुंचने को कहा गया है। उधर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम को इंदौर से दिल्ली पहुंचने वाले हैं। जबलपुर से भाजपा सांसद राकेशसिंह का नाम भी विस्तार में शामिल है। (देखें पृष्ठ 13)