सियागंज एसो. का कड़ा रुख, 30 लाख की गड़बड़ी करने वाले दलाल निशाने पर
मामला खोपरे बुरे दलाल सुरेश गर्ग का, डिफाल्टर घोषित, बाजार में लगे होर्डिंग

इंदौर (मेहबूब कुरैशी) । प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर थोक किराना बाजार सियागंज में व्यापार में हेरफेर करने वाले दलालों के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है। दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने दलाल सुरेश गर्ग के पोस्टर बाजार में लगाकर डिफाल्टर घोषित कर दिया है।
एसो. ने बाजार के व्यापारियों को निर्देश दिया है कि इनसे व्यापार करने वालों पर कार्रवाई होगी। एसोसिएशन के अनुसार कई दलाल मध्यस्थ के रूप में कंपनी या उत्पादक से थोक व्यापारियों का सौदा करवाते हैं। हालांकि कई दलाल डिलीवरी के पहले भाव में बढ़त देख उस माल को व्यापारी को नहीं भेजकर अपनी किसी फर्म में उतरवा लेते हैं और खुद उस माल को बेच मुनाफा कमाते हैं। एसो. ने ऐसे एक मामले में एक दलाल पर कार्रवाई की है। जो की पिछले कई सालों से सियागंज में दलाली कर रहे हैं।
इसी के साथ इसी तरहा के मामलों में पांच से सात दलालों के प्रकरणों की जांच जारी है। साथ ही ऐसे व्यापारी जो उधारी नहीं चुका रहे हैं। उनके प्रकरणों पर भी एसो. कार्रवाई करेगी। इस बीच एसो. के निशाने पर आए दलाल सुरेश गर्ग ने आरोप लगाया कि किराना एसोसिएशन ने उन पर एक तरफा कार्रवाई की है। गर्ग ने एसो. के पदाधिकारी पर पक्षपात में मनमानी कार्रवाई का आरोप लगाया। हालांकि एसोसिएशन ने साफ कर दिया कि डिफाल्टर दलाल को एसो. ने जवाब देने के लिए भी तीन दिन का समय दिया था। तथ्यों के आधार पर ही कार्रवाई की गई है। कुछ ऐसे दलाल भी हैं जो बोगस फर्में बनाकर दलाली की आड़ में व्यापारी बन गए हैं ऐसे लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।