ईरान ने बचा लिया यूरेनियम! 9 परमाणु बम बना सकता है!

Iran has saved up uranium! It can make 9 nuclear bombs!
Iran has saved up uranium! It can make 9 nuclear bombs!

तेहरान। इजरायल-ईरान के बीच जारी तनाव के दौरान अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया था। ये अब तक के सबसे बड़े सैन्य हमलों में से एक था। इन अटैक में हाइपरसोनिक मिसाइलों, बैलिस्टिक मिसाइलों और बंकर बस्टर बमों का इस्तेमाल किया गया। iran israel war

इनका मुख्य लक्ष्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नेस्तनाबूद करना था। हालांकि, इस बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे. डी. वेंस ने दिए गए इंटरव्यू में चौंकाने वाला बयान दिया। उनके अनुसार हमें 400 किलो संवर्धित यूरेनियम का कोई पता नहीं चल रहा।

इस बयान ने अमेरिकी रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वही 60 फीसदी संवर्धित यूरेनियम है, जिसे 90 फीसदी तक ले जाकर बम-ग्रेड बनाया जा सकता है. अगर ईरान ने इस यूरेनियम को सुरक्षित निकाल लिया है तो वह कम से कम नौ परमाणु बम बनाने की स्थिति में है।ेनियम! 9 परमाणु बम बना सकता है

You might also like