देशभर में मकानों की कीमतों में होगी भारी वृद्धि

सस्ते मकान खरीदने वाले समाप्त

latest property news
latest property news

मुंबई (ब्यूरो)। देश में प्रापर्टी बाजार में एक बार फिर महंगाई का असर आने वाले समय में दिखाई देगा। नए साल में मकानों और फ्लेट की कीमतें 6से 10 प्रतिशत तक बढ़ रही है। इसका मुख्य कारण कच्चे माल की कीमतों के अलावा कर्ज की लागत बढ़ना भी है। इधर दूसरी ओर सस्ते मकानों की मांग देश में पूरी तरह समाप्त हो रही है। जबकि महंगे बंगलों के लिए अभी भी मांग बनी हुई है।

Also Read – 90 साल पुराना गणेश मंडल नए स्वरूप में लोकार्पित

यह बात रेटिंग एजेंसी क्रिसल ने अपनी रिपोर्ट में बताते हुए कहा कि भारत के प्रमुख बाजार मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता सहित अन्य राज्यों के बड़े शहर के बड़े बिल्डर्स नए साल में अपनी कीमतों में 6 से 10 प्रतिशत वृद्धि कर रहे हैं। यह रिपोर्ट क्रिसल ने देश की बड़ी कम्पनियां डीएलएफ, महिन्द्रा, टाटा, ओमेक्स के संचालकों से बात करने के बाद जारी की।latest property news

कम्पनियों ने माना कि बाजारों में मांग भले ही घट रही है पर कच्चे माल की कीमतें लगातार बढ़ रही है और इसके चलते अब अगले साल में नए मकानों की कीमतें 6 से 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। दूसरी ओर खाली पड़े मकान भी अब बिकते जा रहे हैं।

You might also like