जिंसी चौराहा- लक्ष्मीबाई प्रतिमा सड़क पर अब लगेंगे निशान

चौड़ीकरण के विरोध में रहवासी, 10 ने ही दिया नोटिस का जवाब

जिंसी चौराहा

इंदौर। शहर में सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। पश्चिम शहर में जिंसी चौराहा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक बनने वाली सड़क को लेकर नगर निगम अब जल्द ही बाधक निर्माणों पर निशान लगाएगा। इससे पहले लोगों को नोटिस थमाए गए थे और उनके दस्तावेज मांगे गए थे। यह सड़क 80 फीट चौड़ी बनना है और सड़क में करीब 65 मकान बाधक हैं।

सड़क चौड़ीकरण के लिए निगम ने जहां पूरी तैयारी कर ली है वहीं रहवासियों और दुकानदारों ने विरोध भी जताया है और जनप्रतिनिधियों के समक्ष गुहार लगाई है कि सड़क की चौड़ाई कम की जाए मगर अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हुआ है। क्षेत्रिय भवन अधिकारी विवेश जैन ने बताया कि जल्द ही सड़क की नपती की जाएगी और बाधक निर्माणों पर निशान लगेंगे।

Also Read – जिंसी-लक्ष्मीबाई प्रतिमा सड़क की इसी सप्ताह होगी नपती

सड़क में लगभग 65 मकान, दुकान बाधक हैं और सभी को पूर्व में ही नोटिस दिए गए थे। हालांकि आधे लोगों ने नोटिस का जवाब नहंी दिया है। दस्तावेजों की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इधर तोड़फोड़ को लेकर लोगों ेमें दहशत है कि किसका मकान टूटेगा। यह सड़क 80 फीट चौड़ी बनाई जाएगी। सड़क पर आए दिन जाम लगता रहता है। संकरी सड़क पर लक्ष्मीबाई प्रतिमा के पहले एक पुलिया भी है। यह पुलिया भी चौड़ी की जाएगी।

आधा दर्जन से अधिक बन रही बड़ी सड़कें

निगम शहर में कई क्षेत्रों में चौड़ीकरण कर रहा है और अब बारिश जाने के बाद काम में तेजी लाई जाएगी, इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव और आयुक्त प्रतिभा पाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तय समय में निर्माण कार्य पूरे किए जाएं। इसके साथ जहां भी बाधाएं हैं वहां कार्रवाई की जाए। लोगों को नोटिस देकर सड़क चौड़ीकरण में सहयोग के लिए अपील की जाए। उल्लेखनीय है आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर बड़े निर्माण हो रहे हैं और निगम करोड़ों रुपए इन सड़कों पर खर्च कर रहा है। जिंसी चौराहा

You might also like