shooting in america: अमेरिका में फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, तीन लोगों को लगी गोली

firing in america school
firing in america school

shooting in america

वॉशिंगटन। अमेरिका के ओहायो में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी की गई। तीन लोगों को गोली लगने की बात कही जा रही है। इस दौरान स्टेडियम में भगदड़ मच गई। फिलहाल घायलों की पहचान नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओहायो के टोलेडो में व्हिटमर हाई स्कूल में एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी की गई। इस मैच की एक वीडियो क्लिप भी सामने आई है, जिसमें मैच के दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही है।

Also Read – American company: भारत में अमेरिकी कंपनी द्वारा 62 हजार डॉलर की रिश्वत देने पर अमेरिका ने लगाया 2.3 करोड़ डॉलर जुर्माना

उसके बाद वीडियो में भगदड़ मचती दिखाई देती है। कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने कहा है कि व्हिटमर हाई स्कूल में कई लोगों पर गोली चलाई गई, जिनमें स्टेडियम के बाहर तीन लोगों को गोली लगी और पीछे से गोली चलने की आवाज सुनी गई।

द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्कूल के स्टेडियम के पास एक कोने में कथित तौर पर कारतूस के खोखे पाए गए हैं।

इस घटना के बाद स्कूलों ने एक बयान जारी करके फायरिंग की घटना पर खेद जताया. बयान में कहा गया कि ‘हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास सड़कों पर हिंसा की एक घटना से एक मजेदार मैच में बाधा पड़ी. इस समय हमें इसके बारे में सीमित जानकारी है. इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिलने तक हम अनुमान नहीं लगाएंगे. इस तरह की एक घटना हर स्कूल का सबसे बुरा सपना होता है. हम इस नृशंस काम को अंजान देने वालों के बारे में पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.’

shooting in america

You might also like