500 रुपए देकर सलाखों के पीछे गुजारें एक रात, जेल का आनंद लें

कुछ समय तो गुजारिए जेल में, मेहमानों के स्वागत की तैयारी

haldani jail

Spend a night behind the bars by paying 500 rupees

हल्द्वानी/नैनीताल। क्या आप घूमने के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन की तलाश करके थक चुके हैं? जिंदगी में कुछ नया एडवेंचर चाहते हैं? और अगर, आपकी ग्रह-दशा खराब है और आपकी कुंडली में बंधन योग है, जो आपके जेल की सैर करवा सकता है, तो इसका उपाय है। उत्तराखंड के हल्द्वानी में 500 रुपये खर्च करके आप एक रात का जेल का अनुभव ले सकते हैं। जी हां, जेल। 500 रुपये में आप जेल जाने के चक्कर से बच सकते हैं।

नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल के एक हिस्से को पर्यटकों के लिए तैयार किया जा रहा है। यह जेल साल 1903 में बनाई गई थी। डेप्युटी जेल सुपरिंटेंडेंट सतीश सुखीजा ने बताया कि जेल के 6 स्टाफ क्वॉर्टरों के साथ पुराने शस्त्रागार का लंबे समय से इस्तेमाल नहीं हो रहा था। इन्हें जेल गेस्ट को रखने के लिए तैयार किया जा रहा है।

Also Read – lok sabha election 2024: मोदी के खिलाफ केजरीवाल अकेले दम पर लड़ेंगे

उन्होंने बताया कि अक्सर सीनियर अधिकारी कुछ लोगों को जेल में थोड़ा समय बिताने की अनुमति देने का आदेश देते थे। इसकी जरूरत महसूस करते हुए अब वरिष्ठ अधिकारियों को एक प्रस्ताव देकर जेल में लोगों को समय बिताने की अनुमति देने का अधिकार हासिल कर लिया गया है। खास बात यह है कि जेल में आने वाले गेस्ट को कैदियों का कपड़ा और जेल की किचन में तैयार खाना दिया जाता है।

Spend a night behind the bars by paying 500 rupees

You might also like