mexico earthquake: भूकम्प से थर्राया मेक्सिको, सुनामी का खतरा

7.6 की तीव्रता से आए बड़े झटके, हिली धरती, लोग नींद से जागकर सड़क पर दौड़े

mexico earthquake
mexico earthquake

(mexico earthquake) मेक्सिको सिटी। मेक्सिको में देर रात भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. वहीं वअमेरिकी सुनामी व़ॉर्निंग सिस्टम की ओर से कहा गया है कि मिचोआकेन के तट के पास सुनामी का खतरा है।

https://twitter.com/search?q=mexico+earthquake&ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Esearch

अमेरिका के मेक्सिको में देर रात भूकंप के जोरदार झटके लगे हैं. जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.6 दर्ज की गई है. भूकंप के झटके इतने जबर्दस्त थे कि लोग घरों से बाहर निकल आए. हालांकि भूकंप की वजह से अभी तक कोई भी नुकसान की खबर नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 7.6 की तीव्रता वाले भूकंप की वजह से कई इमारतें हिल गईं.

बताया जा रहा है कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर 1.05 बजे आया था. इसका केंद्र मिचोआकेन राज्य में ला प्लासिटा डी मोरेलोस शहर में बताया जा रहा है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके राजधानी मैक्सिको सिटी तक महसूस किए गए हैं. जोरदार भूकंप आने के बाद सुनामी का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Also Read – america news: अमेरिका में आई सुनामी, 41 अरब डॉलर डूबे

भूकंप की वजह से लोगों में हड़कंप मच गया. लिहाजा लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। सुऱक्षित स्थान तलाशने लगे। गनीमत है कि अभी तक भूकंप की वजह से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

भूंकप के झटकों की वजह से मेक्सिको के कोलिमा राज्य में एक मॉल में स्थित जिम पूरी तरह से तबाह हो गया है वहीं मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर ने ट्वीट किया कि नौसेना के सचिव ने उन्हें बताया कि कोलिमा के बंदरगाह शहर मंज़ानिलो में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जब एक मॉल की दीवार गिर गई है।

(mexico earthquake)

You might also like