gold news: सोने की कीमतें लगातार गिरेंगी

gold news
gold news

(gold news) मुंबई।

सोने की कीमतों में लगातार गिरावट का दौर अब बना रहेगा। अभी अमेरिकी फेडरल बैंक एक बार फिर ब्याज दरों में 75 पाइंट की वृद्धि करने जा रहा है।

इसके कारण डॉलर इंडेक्स में और मजबूती का दौर बना रहेगा और इसके चलते सोने के भाव में लगातार गिरावट बनी रहेगी। अभी सोना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1659 डॉलर प्रति 10 ग्राम बना हुआ है।

माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह लगभग 1625 डॉलर तक के भाव में पहुंच जाएगा। ऐसे में भारत में अभी 49 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम से भी भाव और नीचे जाने की स्थिति बनी रहेगी।

त्यौहारों पर इस बार सोना सस्ता खरीदने का मुहूर्त बना रहेगा।

Also Read – सोने के भाव 2000 रुपए तक कम होंगे

24 कैरेट सोने के दाम

(gold news)

वहीं, देश में 24 कैरेट सोना में 10 ग्राम का भाव आज 49,960 रुपये है. बीते दिन भी भाव 50,400 रुपये था. वहीं, लखनऊ में आज का रेट 50,120 है, जो कल 50,560 रुपये था. जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें. 4 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

चांदी के भाव में गिरावट

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में भी हल्की गिरावट आई है. आज एक किलो चांदी का रेट 56,400 है. वहीं, ये दाम कल 57,000 था. यानी चांदी के दाम में 600 रुपये प्रति किलो की गिरावट देखी गई है.

You might also like