सोने के भाव 2000 रुपए तक कम होंगे

यूक्रेन पर हमले की तैयारी और बढ़ती ब्याज दरों के कारण

नई दिल्ली (ब्यूरो)। अमरिका की फैडरल बैंक द्वारा मार्च में ब्याज की दरों में की जा रही वृद्धि के बाद जहां विदेशी निवेशकों ने शेयर बाजार से 20 लाख करोड़ रुपया निकाल लिया है, वहीं युक्रेन पर रूस के हमले की तैयारी के चलते कल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 563 रूपए की गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले समय में सोना 2 हजार रूपए तक सस्ता होने जा रहा है।
सोने के भाव को लेकर खरीदने वालों के लिए यह खबर अच्छी हो सकती है, परन्तु बाजार पर इसका क्या असर होगा यह तो समय ही तय करेंगा। रूस द्वारा युक्रेन में हो रहे हमले के साथ ही अमरिकी बैंक के फैसले का असर अब सोना-चांदी बाजार में बना रहेंगा। कल चांदी भी दिल्ली में 1186 टूट कर 62792 रूपए प्रति किलो पर रूक गई है। हालांकि आज सोने और चांदी में मामुली उछाल बना है। परन्तु कारोबारी कह रहे हैं कि अगले दो माह में सोने की कीमतें धीरे-धीरे गिरती रहेंगी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने के भाव 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 47,939 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी के भाव 0.17 फीसदी की तेजी के बाद 62,049 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। आज सोना 47,939 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है, यानी अब भी गोल्ड अपने उच्चतम स्तर से 8,261 रुपये सस्ता मिल रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.