महंगाई और बेरोजगारी के चलते ढाई करोड़ लोगों ने अपनी बीमा पॉलिसियां समय से पहले भुना ली
घर चलाने के लिए भारी नुकसान के बाद लिया फैसला, 16 बीमा कंपनियों ने आंकड़े जारी किए
नई दिल्ली (ब्यूरो)। देश में महंगाई और बेरोजगारी का असर अब दिखाई देने लगा है। पहली बार बीमा कराने वाले आर्थिक तंगी के चलते बीमा कराने से पीछे हट रहे हैं तो दूसरी ओर पिछले एक साल में दो करोड़ तीस लाख बीमा पॉलिसी लोगों ने सरेंडर कर दी। इनमें से बड़ी तादाद में बीमा पॉलिसी धारकों ने अपनी पॉलिसी परिपक्व होने से पहले ही घाटा उठाते हुए भुना ली। सर्वे बता रहा है कि लगभग सभी ने माना कि भीषण आर्थिक संकट और महंगाई के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। दूसरी ओर भविष्यनिधि कार्यालय का भी कहना है कि उनके यहां से तीन गुना तक सदस्य अपनी राशि निकाल चुके हैं।
