पहाड़ से मैदान तक आफत की बारिश

मनाली में बादल फटने से अफरा-तफरी, घाटी में 60 साल पुराना पुल बहा

नई दिल्ली/भोपाल (ब्यूरो)। देशभर में सप्ताहभर से भारी बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों से मैदान तक हो रही वर्षा से कई नदी-नाले उफान पर हैं। मध्यप्रदेश भी मालवा-निमाड़ समेत तरबतर हो गया है। औसत से कई जिलों में 10 इंच ज्यादा बारिश हो चुकी है। मनाली में बादल फटने से अफरा-तफरी मच गई तो उधर घाटी में भारी बारिश के कारण एक 60 साल पुराना पुल बह गया है। कई जगह बाढ़ में फंसे लोगों को सेना की मदद से राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है। मौसम विभाग में अभी 3-4 दिन इसी तरह भारी बारिश का अनुमान जताया है।

पहाड़ से लेकर मैदान तक कुदरत का क्रोध देखने को मिल रहा है. हर तरफ तबाही की बाढ़ आई है। राजस्थान के कई शहरों में हाहाकार मचा है। तो वहीं जम्मू कश्मीर के कठुआ में भारी बारिश के बाद नदियां उफान पर हैं। कई लोग तो नदियों में फंस गए जिसके बाद रेस्क्यू ऑरेशन चलाया गया। आसमान से बरस रही आफत के आगे लोग लाचार और बेबस हैं। राजस्थान में सोमवार को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा था और फिर जब आसमान से आफत बरसी तो हर तरफ तबाही और बर्बादी नजर आने लगी। राजस्थान के जोधपुर शहर में पानी का प्रवाह देख हर कोई सहम गया।

भारी बारिश से जोधपुर शहर की गलियों में सैलाब आ गया जो जहां था वहीं ठिठक गया। पानी की तेज आवाज लोगों को डराने लगी। सड़क पर खड़ी कार को चीरती हुई पानी धार तेजी से आगे बढ़ने लगी। बताया जा रहा है कि एक कार विधायक सूर्यकांत व्यास के घर के बाहर खड़ी थी। काफी देर तक ये कार पानी का प्रवाह झेलती रही। वहां मौजूद लोगों की नजर कार पर टिक गई. आसपास खड़े लोग वीडियो भी बनाने लगे। कार के पास कई लोग खड़े दिखे। हर किसी को यही लगने लगा कि कार पानी में अब बही. तब बही, लेकिन कार भी जैसे पानी से संघर्ष पर आमादा हो गई हो।

इस बीच पानी की धारा और तेज हो गई और सामने से पानी का तेज बहाव से नीले रंग की कार एक खिलौने की तरह पानी में गई. ऐसा लग रहा है जैसे सैलाब ने कार में बैक गियर लगा दिया हो और कार को पीछे की तरफ ले जा रही हो.सैलाब का ये मंजर सिर्फ इसी गली में नहीं दिखा बल्कि हर के कई हिस्सों में कमोबेश यही हाल रहा. अस्पताल के बाहर कई गाड़ियां फंस गई. इस दौरान कुछ एंबुलेंस भी पानी में बंद हो गई. जिससे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आफत की इस बारिश के बीच कुछ लोग शिव मंदिर में भजन कीर्तन करते भी नजर आए. काफी देर तक जोधपुर में बारिश के पानी तांडव मचाता रहा और लोगों की सांसे अटकी रहीं.

You might also like