20 साल बाद ने उन्हें श्रेष्ठ हास्य अभिनेता का स्थान दिलाया

13 मई को 'असित सेनÓ के जन्मदिन के अवसर पर

इंदौर। धीरे धीरे से डायलाग बोलकर जोर से हंसाने वाले हास्य अभिनेता ‘असित सेनÓ का दिनांक 13 मई को जन्म दिवस है। आपका जन्म सन् 1917 में उत्तर प्रदेश के ‘गोरखपुरÓ में हुआ था।
आपको बचपन से ही फोटोग्राफी का शौक था। साथ ही नाटक में अभिनय करने का शौक भी था। आपने गोरखपुर में ‘सेन फोटोÓ के नाम से फोटोग्राफी की दुकान डाली। अपने धंधे के साथ साथ जैसे ही मौका मिलता नाटक में अभिनय करने पहुंच जाते। अच्छा काम धंधा देखकर उनका विवाह कर दिया गया। एक बार अपनी ससुराल ‘कलकत्ताÓ गये,
उनकी अभिनय क्षमता को देखकर उन्हें थियेटर में काम भी मिल गया। एक नाटक में अभिनय करने के दौरान दर्शको में मौजूद थे प्रसिद्ध फिल्मकार ‘बिमल राय साहबÓ जो असित सेन का अभिनय देखकर प्रभावित हुए और उन्हें अपना सहायक नियुक्त कर लिया तथा अपनी फिल्म ‘परखÓ (1964) में अभिनय का मौका दिया। इसके बाद 20 साल बाद फिल्म में उन्हें श्रेष्ठ हास्य अभिनेता की लाइन में खड़ा कर दिया।
इस तरह ये एक महत्वपूर्ण काम भी वो करने लगे वैसे असित सेन ने फिल्म ‘परिवारÓ (1956) और ‘अपराधी कौनÓ (1957) में छोटी सी भूमिका निभाई थी लेकिन उनकी पहचान नहीं बन पायी असित सेन ने सन् 1953 से लेकर 1993 तक लगभग 200 फिल्मों में काम किया है। इनमे से अधिकांश उनकी हास्य भूमिका रही हैं।
सन् 1993 में उनका स्वर्गवास हो गया, उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि
-सुरेश भिटे

You might also like