लालूप्रसाद यादव की मुश्किलें और बढेंगी By dainikdopahar Last updated Feb 18, 2022 190 0 पटना। चारा घोटाले में जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। लालू को 139 करोड़ के डोरंडा कोषागार मामले में 15 फरवरी को दोषी ठहराया गया था। इस मामले में 21 फरवरी को सजा का ऐलान किया जाना है।