अब नहाना-धोना भी हुआ 14 प्रतिशत तक महंगा

कई कंपनियों ने साबुन, तेल, पावडर, सर्फ सहित अपने उत्पादों के दाम बढ़ाए

नई दिल्ली। कोरोना महामारी और महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों का नहाना-धोना भी अब 14 फीसदी तक महंगा हो गया है। कई कंपनियों ने साबुन, तेल, पावडर, सर्फ सहित सभी उपयोगी उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिससे आम लोगों को और ज्यादा महंगाई की मार झेलना पड़ रही है। इस महंगाई से आम आदमी की जेब पर हर महीने अतिरिक्त भार बढ़ गया है।
कोरोना महामारी के कारण जहां अनाज, तेल, दाल और अन्य खाने पीने के सामान पहले से ही काफी महंगे हो गए हैं, इसके बाद अब हिन्दुस्तान यूनिलीवर समेत सभी कंपनियों ने अपने उत्पादों के दाम भी बढ़ा दिए हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने अपने कई उत्पादों के दाम में 3.5 फीसदी से लेकर 14 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसकी वजह से सर्फ एक्सेल, रिन से लेकर लाइफबॉय तक के दाम में इजाफा हो गया है। ये उत्पाद आम, मध्यमवर्गीय लोगों द्वारा बड़े पैमाने पर उपयोग किए जाते हैं। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी सर्फ एक्सेल जैसे हाई एंड के उत्पादों के दाम में हुई है। सर्फ एक्सेल ईजी के एक किलो के पैकेट का दाम 100 रुपये से बढ़कर 114 रुपये तक हो गया है। इसी तरह छोटे पैकेट वाले उत्पादों में कंपनी ने क्वांटिटी थोड़ी कम करते हुए दाम उतने ही रखे हैं। पाम ऑयल और अन्य कई कच्चे माल की लागत बढ़ने की वजह से एफएमसीजी कंपनियां काफी समय से महंगाई का दबाव महसूस कर रही थीं।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.