पिछले महीने अर्टिगा की 14,888 यूनिट बिकीं

14,888 units of Ertiga were sold last month
14,888 units of Ertiga were sold last month

नई दिल्ली  मारुति सुजुकी की अर्टिगा एमपीवी है जिसका 7-सीटर एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। पिछले महीने अर्टिगा की 14,888 यूनिट बिकीं, जबकि मार्च 2023 में ये आंकड़ा 9,028 यूनिट का था। यानी सालाना आधार पर अर्टिगा की 5,860 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 65प्रतिशत की सालाना ग्रोथ मिली।
मार्च की टॉप-10 कारों की लिस्ट में मारुति अर्टिगा और महिंद्रा स्कॉर्पियो ही दो ऐसे मॉडल हैं जिन्हें सालाना आधार पर सबसे ज्यादा ग्रोथ मिली। स्कॉर्पियो को 72 प्रतिशत तो वहीं अर्टिगा को 65प्रतिशत की सालाना ग्रोथ मिली। अर्टिगा की डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि हर महीने इसे लगभग 14,000 ग्राहक मिल रहे हैं।  इसके सामने बोलेरो, इनोवा, फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल भी फेल हो रहे हैं। अगर मारुति अर्टिगा की पिछले 6 महीनों की सेल्स को देखें तो यह कार अक्टूबर 2023 में इसकी 14,209 यूनिट, नवंबर 2023 में 12,857 यूनिट, दिसंबर 2023 में 12,975 यूनिट, जनवरी 2024 में 14,632 यूनिट, फरवरी 2024 में 15,519 यूनिट और मार्च 2024 में 14,888 यूनिट बिकीं। यानी 6 महीने के दौरान इसकी कुल 85,080 यूनिट बिकीं। मारुति अर्टिगा में 1.5-लीटर के15सी स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 136.8 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। ertiga car
इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प पेश किया जाता है। इसका सीएनजी वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है। सीएनजी मोड में यह कार 87बीएचपी की पॉवर और 121.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। बता दें कि देश में 7-सीटर कारें लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल करने लगी हैं। यही वजह है कि अब कंपनियां अपनी 5-सीटर एसयूवी कारों के भी 7-सीटर मॉडल लॉन्च कर रही हैं।

source – ems

You might also like