चोइथराम नेत्रालय में 8 मरीजों की रोशनी जाने के बाद आज से तीन डाक्टरों के जांच दल ने कार्रवाई प्रारंभ की
आपरेशन थिएटर पहले से ही सील है, 79 मरीजों के आपरेशन हुए थे
इंदौर। पिछले दिनों चोइथराम नेत्रालय में आंखों के आपरेशन को लेकर चलाए गए अभियान के दौरान 8 मरीजों की आंखों की रोशनी जाने के बाद अब इस मामले में जांच प्रारभ की जा रही है। इसके लिए तीन नेत्र रोग विशेषज्ञों का दल गठित कर दिया है जो सर्जरी से संबंधित सभी दस्तावेजों की जांच करेगा। इस मामल में आज मरीजों को बुलाया गया है। इसके पूर्व कलेक्टर के आदेश पर आपरेशन थिएटर को सील कर दिया गया है।
चोइथराम नेत्रालय ने आंखों की रोशनी खोने के मामले में अब जांच शुरू हो गई है। यह मोतियाबिंद के आपेशन राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत किए गए थे। इसमें 8 लोगों की आंखों की रोशनी जा चुकी है। अब इस मामले में जिला नोडल अधिकारी डा. प्रतीक गोयल नेत्र रोग विशेषज्ञ अनुभा श्रीवास्तव और डा. श्वेता वलिया ने आज अस्पताल का दौरा करने के बाद संबंधित आपरेशन के सभी दस्तावेज जांच के लिए जब्त कर लिए है। इस मामले में डा. गोयल ने बताया कि अस्पताल का आपरेशन थिएटर पहले ही सील किया जा चुका है। आपरेशन थिएटर के कलचर टेस्ट के नमूने भी लिए गए है। Choithram Nethralaya आपने बताया कि जिन लोगों की आंखो की रोशनी चली गई है, उसमें उज्जैन, धार और इंदौर के मरीज शामिल है। उल्लेखनीय है कि इसी आपरेशन थिएटर में 79 मरीजों के मोतियाबिंद के आपरेशन किए गए थे, जिन्हें अगले दिन अस्पताल से मुक्त कर दिया गया था। जिन्हें रोशनी कम होने की शिकायत थी, उन्हें अस्पताल मेंं रोक लिया गया है। इसमें मरीजों ने सूजन और जलन की शिकायत की थी। अधिकांश मरीज 60 से 85 साल के बीच बताए जा रहे है।