अडानी ग्रुप और आयशर वोल्वो उज्जैन में खोलेंगे उद्योग टेक्सटाइल फॉर्मा सहित कई अन्य उद्योगों का भूमिपूजन होगा

मालवा-निमाड़ उद्योगपतियों की पहली पसंद, इस बार एमओयू नहीं सीधे जमीन पर कार्य होगा

Adani Group and Eicher Volvo will open industries in Ujjain. Bhoomipujan will be held for many other industries including textile and pharma.

इंदौर। 1 और 2 मार्च से उज्जैन में औद्योगिक क्षेत्र में रफ्तार पकड़ने को लेकर शुरू किए गए अभियान के तहत रिजनल इंडस्टियल कॉन्क्लेव का शुभारंभ हो रहा है। इस बार पिछली बार हो रही औद्योगिक समिट से अनुभव लेते हुए सीधे उद्योगों को भूमिपूजन के साथ तय समय में औद्योगिक उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि रोजगार के अवसर जल्द पैदा हो सकें। इस बार विक्रम नगरी में जहां 9 उद्योगों का भूमिपूजन हो रहा है वहीं अड़ानी समूह और आयशर वोल्वो भी अपनी इकाई यहां खोल रहे हैं। इंदौर के डकाच्या में 150 करोड़ की लागत से पराली से बॉयो फ्यूल बनाने वाले प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावा ड्रग्स फार्मा और टेक्सटाइल उद्योग भी लगने को लेकर सहमति हो चुकी है।

देवास रोड स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में यह कॉन्क्लेव होगा, जो इन्वेस्टर मीट जैसा ही किया जाएगा। खास बात यह कि इन्वेस्टर्स द्वारा इस बार ऑन द स्पॉट जमीन आवंटन कर भूमि पूजन किया जाएगा। कॉन्क्लेव में अडानी और आयशर वोल्वो ग्रुप के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे और उद्योग के प्रस्ताव देंगे। कॉन्क्लेव में उज्जैन के साथ मालवा-निमाड़ के उद्योगों पर भी चर्चा की होगी।

25 से ज्यादा इंडस्ट्री के लिए भूमि पूजन का कार्यक्रम तय हो चुका है। आयोजन में देशभर के 400 बड़े उद्योगपति व तीन हजार से छोटे उद्योगपति व व्यवसायी पहुंचेंगे। अडानी ग्रुप, आयशर वोल्वो और जेके सीमेंट ग्रुप शामिल हैं। उम्मीद है कि कॉन्क्लेव से हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा। अमेरिका, इजरायल, सिंगापुर सहित 10 देशों के प्रतिनिधि भी शामिल होने की संभावना है। कॉन्क्लेव में यूएसए के काउंसिल जनरल माइक हेनकी प्रमुख अतिथि होंगे। कनाडा के जूनियर काउंसिल जनरल भी शामिल होंगे। Adani Group and Eicher Volvo


उज्जैन में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजन के पहले देश-विदेश के उद्योगपतियों को प्रदेश में निवेश के लिए रुझान दिखने लगा है। इसी कारण कई उद्योगों के भूमिपूजन के साथ इस कान्क्लेव का शुभारंभ होगा। कई बड़ी कंपनियां मध्यप्रदेश में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने जा रही है। उज्जैन के विक्रम उद्योगपुरी 20 से अधिक उद्योग ने अपनी इकाईयों को स्थापित करने में रुचि दिखाई है। हालांकि अभी प्रारंभिक तौर पर मेडिकल उपकरण बनाने वाली 9 कंपनियों का भूमिपूजन/लोकार्पण होना है।

देवास में टीएसीसी बैटरी प्लांट

देवास में 1850 करोड़ रुपये की लागत से टीएसीसी लि. द्वारा बैटरी तैयार करने का प्लांट भी लगाया जाएगा। भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते उपयोग को देखते हुए कंपनी द्वारा बैटरी निर्माण के लिए किया जा रहा यह निवेश अहम साबित होगा। उज्जैन में आयोजित होने वाली कॉन्क्लेव के लिए उद्योगपतियों द्वारा दिए अब तक के बड़े निवेश प्रस्ताव हैं।

इन इकाइयों का होगा भूमिपूजन और लोकार्पण

आरपीएसपीएल खाद्य प्रसंस्करण लोकार्पण, सुधाकर पीवी प्रोडक्ट्स प्रा. लि. प्लास्टिक लोकार्पण, श्रीनिवास फार्मा केम प्रालि फार्मास्युटिकल लोकार्पण, श्रीजी पालीमर्स मेडिकल डिवाइस मेडिकल उपकरण भूमि पूजन,आइआरईएस इंडिया प्रालि मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, वनसूशी प्रालि मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, या-सेन इंडिया मेडिकल उपकरण भूमि पूजन, बॉयोलाइन इंडिया प्रालि मेडिकल उपकरण, विरोहना हेल्थ प्रालि मेडिकल उपकरण भूमिपूजन।

You might also like