विधानसभा में रहे कमजोर तो लोकसभा में मजबूत शेखावत,बागड़ी, कोठारी व बम

Shekhawat, Bagri, Kothari and Bam were weak in the Assembly and strong in the Lok Sabha.
Shekhawat, Bagri, Kothari and Bam were weak in the Assembly and strong in the Lok Sabha.

इंदौर। कांग्रेस में भले ही संगठनात्मक रूप से कोई तैयारी नज़र नही आ रही हो लेकिन लोकसभा उम्मीदवार को लेकर अंदरखाने में चेहरे की तलाश शुरू हो चुकी है। कांग्रेस ऐसे चेहरे को उतारना चाह रही है, जो कभी चुनाव में न हारा हो और नया चेहरा हो। इसको लेकर सामाजिक समीकरण भी देखा जा रहा है जो मजबूती से उम्मीदवार का साथ दे दे। bjp and congress indore

विधानसभा चुनाव में टिकिट से वंचित रह गए भंवरसिंह शेखावत, अरविंद बागड़ी, स्वप्निल कोठारी, अक्षय कांति बम अब लोकसभा में कांग्रेस के चेहरे हो सकते है। चारों ही कमलनाथ व जीतू पटवारी के नजदीक है, वही बम का स्पोर्ट दिग्विजयसिंह भी कर सकते है। अरविंद बागड़ी कांग्रेस के अध्यक्ष बने थ,े तब भी जीतू पटवारी की महती भूमिका थी लेकिन विरोध के कारण उनको हटना पड़ा था। इधर, 3 नम्बर विधानसभा से भी बागड़ी ने चुनाव लड़ने की दावेदारी की थी। bjp and congress indore

उधर, स्वप्निल कोठारी भी 5 नम्बर में बड़ी तैयारी कर चुके थे, लेकिन एन मौक़े पर चूक गए थे। अक्षय बम भी 4 नम्बर में अपना टीम नेटवर्क बनाते हुए काम कर रहे थे और अभी भी कार्यालय खोलकर सक्रिय है। विधानसभा चुनाव लड़ने से चुके बम नए व युवा चेहरे के रूप में सामने आ सकते है। कांग्रेस भंवरसिंह शेखावत, बागड़ी , कोठारी व बम चारों पर लोकसभा चुनाव में भाग्य आजमा सकती है। चारों ही निजी टीम में मजबूत होने के साथ सामाजिक मामलों में भी मजबूत है। कांग्रेस भी वो चेहरा सामने लाना चाह रही ह,ै जो कभी चुनाव हारा न हो और जनता के बीच नई बात लेकर जाए व युवावर्ग साथ हो। संगठन में भले ही सुगबुहाट नज़र न आय,े लेकिन भोपाल के गलियारों में इन्हीं नामो पर मंथन हो रहा है।

Also Read – Congress MP: नाथ के कमल का दामन थामने को लेकर फिलहाल मामला ठंडे बस्ते में

शेखावत ने किया साफ इंकार

बदनावर विधानसभा क्षेत्र से विधायक भंवरसिंह शेखावत को लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने का नाम दिल्ली से आया, किन्तु उन्होंने साफ कर दिया कि वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस में नहीं आए। उन्हें बदनावर विधानसभा सीट की जनता ने सेवा का मौका दिया है तो वे पूरे पांच साल उनकी सेवा करेंगे। इसके बाद अब कांग्रेस अन्य नामों पर विचार कर रही है।

You might also like