निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को अब पेंशन देने की तैयारी

पेन इंडिया कार्ड मिलेगा, देशभर में कहीं भी काम कर सकेंगे

Now preparing to give pension to construction sector laborers

नई दिल्ली (ब्यूरो)। चुनावी साल में केन्द्र सरकार निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूरों के लिए बड़ी सौगात देने की तैयारी कर चुकी है। इसके अंतर्गत अब उन्हें पेन इंडिया कार्ड बनाकर दिया जाएगा, जिससे वे देशभर में कहीं पर भी अपनी पहचान के आधार पर काम कर सकेंगे।

अभी इस कार्ड को बनाने के लिए 90 दिन का समय होता था, अब यह तत्काल बनेंगे। दूसरी ओर इन मजदूरों को पेंशन देने के लिए भी प्रावधान किया जा रहा है। निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को लेकर 1996 में बनाए कानून के तहत 1 प्रतिशत सेस लगाकर यह राशि भवन निर्माताओं से वसूल की जाती थी। सरकार के पास अब तक 78 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। इनमें से 40 हजार करोड़ रुपए राज्यों के पास हैं।

Also Read – सिंधिया खेमे में बड़ी बगावत होगी आने वाले दिनों में

श्रम मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि सरकार अब निर्माण क्षेत्र के करोड़ों मजदूरों को लेकर बड़ी योजना का लाभ देने के लिए श्रम कानून में कई सुधार भी कर रही है। इसके अंतर्गत अब असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को बड़ा लाभ होगा। बड़ी श्रम शक्ति इसी क्षेत्र में लगी हुई है। अब इन्हें पेन इंडिया कार्ड के माध्यम से जोड़कर अलग पहचान पत्र जारी किया जाएगा। Now preparing to give pension to construction sector laborers

इससे वे किसी भी राज्य में इसी कार्ड के आधार पर काम कर सकेंगे। पहले इस रजिस्ट्रेशन को लेकर 90 दिन की अवधि रखी गई थी जो अब समाप्त कर दी गई है। इसके अलावा इन सभी मजदूरों को 60 साल की उम्र पार होने के बाद पेंशन देने को लेकर भी तैयारी की जा चुकी है। माना जा रहा है किसानों की तर्ज पर इन मजदूरों को भी साल के 6 हजार रुपए देना प्रारंभ किए जाएंगे। बाद में यह राशि बढ़ाई जाएगी।

You might also like