निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को अब पेंशन देने की तैयारी
पेन इंडिया कार्ड मिलेगा, देशभर में कहीं भी काम कर सकेंगे
नई दिल्ली (ब्यूरो)। चुनावी साल में केन्द्र सरकार निर्माण क्षेत्र में लगे मजदूरों के लिए बड़ी सौगात देने की तैयारी कर चुकी है। इसके अंतर्गत अब उन्हें पेन इंडिया कार्ड बनाकर दिया जाएगा, जिससे वे देशभर में कहीं पर भी अपनी पहचान के आधार पर काम कर सकेंगे।
अभी इस कार्ड को बनाने के लिए 90 दिन का समय होता था, अब यह तत्काल बनेंगे। दूसरी ओर इन मजदूरों को पेंशन देने के लिए भी प्रावधान किया जा रहा है। निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को लेकर 1996 में बनाए कानून के तहत 1 प्रतिशत सेस लगाकर यह राशि भवन निर्माताओं से वसूल की जाती थी। सरकार के पास अब तक 78 हजार करोड़ रुपए जमा हो चुके हैं। इनमें से 40 हजार करोड़ रुपए राज्यों के पास हैं।
Also Read – सिंधिया खेमे में बड़ी बगावत होगी आने वाले दिनों में