Agriculture News India: 6 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई नहीं हुई
बंगाल की धारा ने राज्यों में करवाई वर्षा, टमाटर की महंगाई ने रिजर्व बैंक को भी हिलाया

नई दिल्ली (ब्यूरो)। मानसून के तय समय से पीछे चलने के कारण जहां धान की बुवाई पर इसका बुरा असर पड़ा है, देशभर में मानसूनी बारिश अभी 28 प्रतिशत कम हुई है, तो दूसरी ओर आने वाले दिनों में सब्जियों की महंगाई अगले एक माह तक जारी रहेगी। टमाटर की कीमतों में देशभर में भारी वृद्धि के कारण रिजर्व बैंक गवर्नर को भी चिंता हो गई है। उन्होंने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण को लेकर ब्याज दरों में वृद्धि जारी रहेगी। बंगाल की खाड़ी से उठे मानसून की धारा के कारण कई क्षेत्रों में मानसून समय से पहले ही पहुंचा है। दिल्ली में 60 साल में पहली बार मानसून पहले आया है।
मानसून को लेकर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देशभर में बारिश कहीं ज्यादा कहीं कम होने के बाद भी औसत वर्षा 28 प्रतिशत तक कम हुई है। इसके चलते 6 लाख हेक्टेयर में धान की बुवाई नहीं हो पाई है। अब किसान इन खेतों से दूसरी फसल लेने की तैयारी कर रहे हैं, तो वहीं आने वाले समय में इसके कारण धान की पैदावार में अच्छी खासी कमी दिखाई दे सकती है। हालांकि इस समय मानसून का विस्तार तेजी से हो रहा है।
Also Read – सिंधिया खेमे में बड़ी बगावत होगी आने वाले दिनों में