Gurusingh Sabha Elecltion 2023 : सिख संगत की सदस्यता के 10 हजार फार्म लेकर फरार
नजरें अमृतसर गुरुद्वारे पर टिकी, एफआईआर के लिए भी प्रयास
इंदौर। गुरुसिंघ सभा के होने वाले चुनाव के पहले ही नए पेंच खड़े हो गए है। सदस्यों के लिए रखे गए 10 हजार फार्म लेकर लापता हो जाने के मामले में अब एक समूह एफआईआर दर्ज कराने के लिए अमृतसर गुरुद्वारे से अनुमति के प्रयास कर रहा है। संभवत: अब सदस्यों को लेकर फिर से फार्म छापने पर भी सहमति बन सकती है। उल्लेखनीय है कि पिछले चुनाव में कुछ लोगों ने वोट बढ़ाने के लिए खरगोन के सिकलीगरों को भी सदस्य बनाकर वोटिंग करवा ली थी, जो व्यक्ति फार्म लेकर लापता हुआ है, वह गुरुसिंघ सभा का सदस्य भी नहीं है। Gurusingh Sabha Elecltion 2023
गुरुसिंघ सभा के चुनाव अगस्त में होना तय है, इस बार शराब करोबारी मोनू भाटिया और रिंकू भाटिया के बीच आमना-सामना होने की स्थिति बनी हुई है। दूसरी ओर बॉबी छाबड़ा जो खालसा एजुकेशन सोसयटी के मुखिया है, उन्हें लेकर भी स्थिति साफ नहीं हो पा रही है। वे पहले मोनू भाटिया के साथ थे बाद में अब वे तटस्थ हो गए है। इधर, गुरुसिंघ सभा संगत के सदस्य बनाने को लेकर रखे गए 10 हजार फार्म सुख्खा उठाकर ले गए। इस मामले में मोनू भाटिया और सुख्खा के बीच फार्म को लेकर हुए विवाद का ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें मोनू भाटिया सुख्खा से कह रहे है कि आप किसी अनुमति से फार्म उठाकर ले गए। इस पर उन्होंने कहा कि वे अमृतसर ले जा रहे है।
Also Read – गुरुसिंघ सभा: इस बार प्रतिष्ठा की लड़ाई में तीन पैनल मैदान में होगी