Jobs In MP: 3 लाख नौकरियों का शिवराज रनवे तैयार
इंदौर बनेगा देश का तीसरा बड़ा आईटी हब
भोपाल (ब्यूरो)। प्रदेश में अब रोजगार को लेकर तैयार किया गया रनवे अब नौकरी देने की उड़ान बनने जा रहा है। अगले 8 महीनों में जहां 3 लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदेश के युवाओं को मिलेेंगे। 1 लाख नौकरियां सरकारी विभागों में चुनाव के पहले ही देने के प्रयास शुरू हो गए हैं, तो दूसरी ओर अब अगले दो सालों मेें इंदौैर देश के बड़े आईटी हब में शामिल हो जाएगा।
गुड़गांव और बेंगलुरू की तर्ज पर यह देश का तीसरा बड़ा आईटी हब होगा। 15 सालों के किए गए कार्यों और इंदौर को देशभर के सभी शहरों से जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों के बाद अब इंदौर में 15 से अधिक बड़ी कंपनियां आने जा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के लिए टेक्स में 20 प्रतिशत तक की छूट भी देने जा रही है। इसके पीछे केवल इंदौर को आईटी हब बनाकर बड़े पैमाने पर नौकरियां पैदा करना उद्देश्य है।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के जमीनी प्रयास के बाद इंदौर अब देश का बड़ा आईटी हब होगा। ंमौजूदा दौर में प्रदेश के युवाओं को मुंबई, पुणे, कोलकाता, चेन्नई, गुड़गांव के आईटी हब में रोजगार के लिए पहुंचना होता था। इंदौर के लिए आने और जाने के साधन के अलावा विमान सेवाएं भी कम थी, जिसके कारण बड़ी कंपनियां इंदौर आने के लिए तैयार नहीं होती थी, परंतु टीसीएस इन्फोसिस को दी गई जमीन के बाद बने वातावरण ने इंदौर को आईटी हब बनाने में भरपूर मदद की।
Also Read – Indore News: चार माह में ही इंदौर में बढ़ गये एक लाख से ज्यादा वाहन