दीपक जोशी अभी भी अपने निर्णय पर कायम
कल अपने पिता की फोटो के साथ कांग्रेस में जाएंगे
भोपाल/इंदौर (ब्यूरो)। कल देर रात भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी के साथ इंदौर में भाजपा कार्यालय पर म.प्र. के प्रभारी मुरलीधर राव ने उनकी नाराजगी को लेकर भले ही लंबी चर्चा की हो, परन्तु उनकी मांगों को लेकर कोई फैसला या आश्वासन नहीं मिला है।
इसके चलते अभी भी बातचीत भले ही हुई हो पर निर्णय नहीं हुआ है। वे कल अपने कांग्रेस में जाने के निर्णय पर कायम हैं। भोपाल के सूत्र कह रहे हैं कि वे कल भोपाल में मार्च कर अपने पिता की फोटो के साथ कांग्रेस का दामन थामेंगे। कांग्रेस ने उन्हें सुरक्षित सीट से मैदान में उतारने का वादा कर रखा है। हालांकि कांग्रेस के नेता दीपक जोशी को लेकर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए हैं।
कल रात भाजपा से नाराज चल रहे पूर्व मंत्री दीपक जोशी को इंदौर के भाजपा कार्यालय में मनाने को लेकर लम्बी कवायद हुई। मुरलीधर राव ने उनसे बंद कमरे में लम्बी चर्चा भले ही की हो पर उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया। केवल उन्हें यही कहा गया है कि वे सारे मामलों में संगठन स्तर पर आपकी बात रखेंगे।
Also Read – भाजपा हारी तो संगठन की गलतियों से ही हारेगी : कैलाश विजयवर्गीय