आतंकी फंडिंग को लेकर जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी

पुलवामा में एक पत्रकार को भी हिरासत में लिया

NIA raids several places in Jammu and Kashmir regarding terrorist funding
NIA raids several places in Jammu and Kashmir regarding terrorist funding

श्रीनगर। आतंकी फंडिंग को लेकर एनआईए की टीमों ने जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिसमें एक पत्रकार भी शामिल है, कार्रवाई अभी जारी है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए ने सीक्रेट सूचना के आधार पर छापेमारी की है। यह आतंकी पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करते हैं और नकली नाम रखकर कई संगठनों का संचालन कर रहे थे। साथ ही इनकी नजर किसी बड़ी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने पर थी।

Also Read – आरआरआर : गाने नाटू नाटू को ऑस्कर अवॉर्ड

तीनों ही जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने जैसे अपराधों में शामिल हैं। एनआईए की टीम ने पत्रकार सरताज अल्ताफ भट को हिरासत में लिया और पुलिस स्टेशन के लिए रवाना हो गई। पुलवामा के निलूरा में रहने वाले अल्ताफ ग्रोइंग कश्मीर के लिए काम करते हैं। एनआईए की टीम ने श्रीनगर में रहने वाले जुनैद अहमद तेली के घर पर भी छापेमारी की। वह सौरा की मस्जिद इकबाल कॉलोनी में रहते है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।

You might also like