Arms Licence: इंदौर में भी बढ़ते जा रहा हथियार रखने का क्रेज

लाइसेंस बनवाने के लिए जिला प्रशासन के पास पहुंच रहे सैकड़ों आवेदन

Arms Licence

arms licence इंदौर। महानगर में हथियार रखने का क्रेज लगातार बढते जा रहा है। इसके चलते जिला प्रशासन के पास लाइसेंस के लिए सैकड़ों की संख्या में आवेदन पहुंच रहे हैं। हालाकि, हर किसी को लाइसेंस आसानी से नहीं मिलता, लेकिन फिर भी जैक-जरिया लगाकर लोग हथियार रखने की अपनी हवस को पूरा करने से बाज नहीं आ रहे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी महानगर इंदौर में आम आदमी अपनी सुरक्षा को लेकर अत्यधिक सजग हो गया है। बढती असुरक्षा की भावना के चलते लोग अपने पास न केवल हथियार रख रहे हैं, बल्कि हथियार रखना अपनी शान भी समझ रहे हैं। यही वजह है कि जिले में ११ हजार से अधिक बंदूक व रिवाल्वर के लाइसेंसधारी हैं।

हालाकि सरकार ने पुलिस कमिश्ररी लागू कर दी है, लेकिन अपराधों में कोई कमी नहीं आई। इसे देखते हुए कहीं न कहीं जनता के मन में असुरक्षा की भावना भी घर करते जा रही है और इसके चलते लोग हथियार रखने के लिए लाइसेंस मांग रहे हैं। चूंकि इंदौर कारोबारी शहर है इसलिए जिनका लेन-देन का काम है या प्रतिस्पर्धा की स्थिति है, वह खासतौर पर हथियार रखना पसंद करते हैं। इसके अतिरिक्त लोगों में हथियार रखने का क्रेज भी बढते जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसका असर भी अक्सर देखनेको मिलता है,जब लोग हथियारों के साथ अपना वीडियो शेयर करते हैं।

Arms Licence

महानगर में वैसे देखा जाए तो कई लोगों के पास अवैध हथियार भी है। जिसके चलते अक्सर पुलिस द्वारा प्रकरण भी दर्ज किये जाते हैं। चूंकि महानगर के पास में ही धार, झाबुआ, आलिराजपुर, बड़वानी के सिकलीगर भारी मात्रा में अवैध हथियार जिनमे पिस्टल और रिवाल्वर भी शामिल है, तैयार करते है और उनकी सप्लाय इंदौर से ही देशभर में होती है। पिछले दिनों ऐसे कई सिकलीगर पुलिस की गिरफ्तर में भी आये और अवैध हथियार रखने वाले लोग भी पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। लाइसेंस नहीं मिलने पर कुछ लोग अवैध हथियार भी रखते हैं। arms licence

Also Read – 400 करोड़ की सड़कें अधूरी, न हॉकर झोन बने न संजीवनी क्लीनिक खुलें

ढाई सौ से अधिक नए लाइसेंस हुए जारी

जिस तरह से महानगर में हथियार रखने का क्रेज बढते जा रहा है, उसके चलते जिला प्रशासन के पास थोकबंद आवेदन पहुंच रहे हैं। हालाकि, १०० लोगों में से पांच-सात लोगों के ही लाइसेंस बनते हैं, लेकिन लोग प्रयास करने से नहीं चूकते। यदि इसी साल की बात की जाए तो पिछले दस माह में ही ढाई सौ से ज्यादा लोगों को बंदूक का लाइसेंस मिल चुका है इनमें ४० से अधिक रिवाल्वर और पिस्टल वाले भी शामिल हैं। यदि इंदौर जिले का रिकार्ड देखा जाए तो यहां पर ११ हजार से अधिक लाइसेंसधारी हथियारबाज हैं। इनमें कई महिलाएं भी शामिल हैं। नए आवेदनों में भी महिलाओं व्दारा दमदारी से भागीदारी की गई है।

आसान नहीं है हथियार लाइसेंस की प्रक्रिया

बंदूक लाइसेस का आवेदन करना तो सरल है, लेकिन उसकी प्रक्रियापूरी करना कठिन है। एडीएम आफिस में आवेदन आने के बाद उसकी जांच के लिए पुलिस के पास भेजा जाता है। थाने से लेकर एसपी तक की रिपोर्ट से एनओसी आती है, तो दूसरी तरफ प्रशासन अपने स्तर पर भी जांच-पड़ताल करता है। सभी रिपोर्ट आने के बाद आवेदन एडीएम के पास पहुंचता है, उसके बाद कलेक्टर विचार करते हैं कि लाइसेंस देना है या नहीं। चूंकि, लाइसेंस बनवाना आसान नहीं है इसलिए उसे सरल करने के लिए लोग सांसद, विधायक व अन्य नेताओं की शरण में पहुंचते हैं। अधिकतर आवेदनों के साथ सिफारिशी पत्र लगे होते हैं और कई बार तो कुछ नेता अपने समर्थकों के साथ कलेक्टर सेमिलने तक पहुंच जाते हैें, ताकि काम आसानी से हो जाए। arms licence

You might also like