मोरबी पुल हादसा : मृतक संख्या 146, सुबह भी शवों की तलाश जारी

मोरबी पुल हादसा

मोरबी पुल हादसा मोरबी (गुजरात)। मच्छु नदी पर बना झूलता पुल हादसे में मृतक संख्या बढ़कर 146 हो गई है, वहीं रातभर से शवों को ढूंढने का कार्य जारी है। बचाव एवं राहत कार्यों में थल, वायु और नौसेना के जवान लगे हुए हैं। वहीं गुजरात सरकार ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। अस्पतालों में चीख-पुकार जारी है।

गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बना एक केबल पुल के टूटने से 146 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इसके बाद पीएम मोदी ने मोरबी पुल हादसे के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द करने का फैसला किया है। रविवार की देर शाम गुजरात भाजपा मीडिया सेल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में होने वाला पेज कमेटी स्नेह मिलन कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है।

Also Read –बिना सुरक्षा उपकरणों से लैस किए ड्रेनेज लाइन में उतारे जा रहे निगमकर्मी

एएनआई से बात करते हुए गुजरात भाजपा के मीडिया संयोजक डॉ. याग्नेश दवे ने इस खबर की पुष्टि की कि मोरबी त्रासदी के मद्देनजर सोमवार को उत्सव का कोई कार्यक्रम नहीं होगा। मोरबी हादसे में महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोगों के मारे जाने की खबर है। हालांकि 2900 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं को समर्पित करने का कार्यक्रम अपने तय समय के अनुसार होगा। वहीं, मोरबी हादसे में अब तक मरने वालों की संख्या 81 हो गई है। राजकोट से भाजपा के सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंदरिया ने कहा कि एनडीआरएफ बचाव अभियान चला रहा है। रेस्क्यू अभियान में तीनों सेनाओं के जवान जुटे हुए हैं।

मोरबी पुल हादसा

मोरबी हादसे पर केवड़िया में भावुक हुए नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मोरबी पुल हादसे पर भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि मन पीड़ित परिवारों के बीच है। पीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है. उन्होंने कहा कि गुजरात और केंद्र सरकार हर संभव मदद कर रही है। राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर केवड़िया में एक संबोधन के दौरान पीएम ने कहा कि मन करुणा से भरा हुआ है। मोरबी हादसे पर भावुक पीएम ने कहा कि मैं एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों के साथ है। मैंने अपने जीवन में शायद ही कभी इस तरह के दर्द का अनुभव किया होगा. एक तरफ दर्द से भरा दिल है तो दूसरी तरफ है कर्तव्य का रास्ता है। 

मोरबी पुल हादसा

You might also like