रिंकू भाटिया की कुलकर्णी भट्टा दुकान सील होटल पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी

गिरफ्तारी को लेकर कई जगह छापे, हाईकोर्ट पहुंचे भाटिया

रिंकू भाटिया इंदौर

इंदौर। धार के कुक्षी में 13 सितम्बर को शराफ माफिया ने आईएएस एसडीएम पर शराब के ट्रक को छुड़वाने को लेकर किए गए हमले के मामले में शराब कारोबारी रिंकू भाटिया और सिलावद स्थित शराब मैनेजर को अपराधी बनाते हुए 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है, वहीं आज रिंकू भाटिया की कुलकर्णी भट्टा स्थित शराब की दुकान को सील कर दिया गया है

Also Read – Munakka: 15 करोड़ से अधिक का अवैध कारोबार है मुनक्का का

यह दुकान गाइड लाइन के नियमों से नहीं चल रही थी। दूसरी ओर पिछले दिनों इंदौर-खंडवा रोड पर सिमरोल के पास भाटिया की होटल के कर्मचारियों द्वारा कावडियों के साथ बेरहमी से की गई पिटाई का मामला भी अब गरबा गया है। अगले कुछ दिनों में इस होटल पर भी बड़ी कार्रवाई की जा रही है। रिंकू भाटिया अभी फरार बताए जा रहे है।

कल रिंकू भाटिया की गिरफ्तारी को लेकर धार पुलिस के 50 से अधिक जवानों और अधिकारियों ने इंदौर में रिंकू भाटिया के निवास पर छापा मारा था, परन्तु वे नहीं मिले। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए रिंकू भाटिया की कुलकर्णी भट्टा की दुकान को नियमों के विपरीत चलने के कारण आज सील कर दी गई। इसके अलावा रिंकू के अन्य शराब दुकानें राऊ, मालवा मिल, परदेशीपुरा पर भी शिकंजा कसा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि कावड यात्रा के दौरान रिंकू भाटिया की चोरल के बाहर बनी बलराज होटल के कर्मचारियों ने कावडियों के साथ जमकर मारपीट की थी। इस मामले में हल्ला मचने के बाद होटल को सील कर दिया गया था। बाद में राजनीतिक दबाव के चलते होटल खोल दी गई थी। अब नक्शे के विपरीत ओर बिना अनुमति बनी इस होटल को भी तोड़ने को लेकर तैयारी की जा रही है। दूसरी और  भाटिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्चन्यायालय की शरण ली है, वे अग्रिम जमानत के लिए प्रयास रत है।

You might also like