शिवाजी पार्क में ही होगी दशहरा रैली

uddhav thackeray

मुंबई (ए.)। महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल के बीच को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना भवन में मुंबई के विभाग प्रमुख और पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधने के साथ ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर भी आदेश दिए. उन्होंने पार्टी नेताओं से रैली में भीड़ जुटाने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, इस बार शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर पेंच फंसा हुआ है. कारण, हर साल दशहरे पर शिवसेना शिवाजी पार्क में परंपरागत रैली करती आई है. हालांकि पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण यह रैली नहीं हो सकी, लेकिन इस बार स्थिति सामान्य होने के बाद बताया जा रहा है कि सीएम एकनाथ शिंदे दशहरा मैदान में रैली करना चाहते हैं। कुछ दिनों पहले ही दोनों खेमों के बीच इसको लेकर जुबानी जंग भी देखने को मिली थी. हालांकि बाद में शिंदे सरकार की तरफ से कहा गया था कि यह बीएमसी तय करेगी कि कौन शिवाजी पार्क में रैली करता है।

shivaji park mumbai
shivaji park mumbai

 

उधर, उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कहा है कि शिवाजी पार्क में हर साल की तरह उनके द्वारा ही रैली का आयोजन किया जाएगा. पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो शिवसेना छोड़ गए हैं, वो ठग हैं. शिवसेना की दशहरा रैली शिवाजी पार्क में ही होगी. इस दौरान उन्होंने शिवाजी पार्क में होने वाली दशहरा रैली में भीड़ जुटाने के लिए सभी नेतनाओं को आदेश दिए हैं।

Also Read –kuno national park: भारत की धरती पर 74 साल के बाद 8 चीतों की लैंडिंग

संजय राउत से जेल में नहीं मिल पाए उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे ने आर्थर रोड जेल के अधिकारियों से सांसद संजय राउत से मिलने की अनुमति मांगी थी. जेल अधिकारियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया और कहा कि कोर्ट से अनुमति ली जाए. संजय राउत को मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा है। उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के अन्य नेता के माध्यम से जेल अधिकारियों से कहा था कि संजय राउत के साथ बैठक जेल की केबिन में रखी जाए. जेल अधिकारियों ने अनुमति देने से इनकार कर दिया और कहा कि बैठक की अनुमति अदालत से मांगी जाए। इसके साथ ही कहा कि जेलर केबिन में बैठक नहीं हो सकती, यह बैठक जेल के नियमों के अनुसार होगी जैसे अदालत की अनुमति के बाद कैदियों और उनसे मिलने वालों की होती है।

You might also like