मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का अपना महत्व

इंदौर की होनहार कलाकार वाणी बंसल

गणेश उत्सव का देश भर में खासा महत्व है हजारों लाखों तरह से विभिन्न तरीके से गणेश प्रतिमाओं का निर्माण देश भर में किया जाता है आगामी दिनों में गणेश उत्सव के लिए बड़ी संख्या में गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का कार्य जगह-जगह पर जारी है वहीं को फ्रेंडली मूर्तियों का भी अपना एक खासा महत्व है इसी के तहत इंदौर की होनहार कलाकार वाणी बंसल द्वारा 4 सालो से बनाते हुए लॉकडाउन में बनाते हुए लगातार इस बार पांचवे वर्ष भी इन मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है

वाणी का कहना है कि मिट्टी की मूर्तियां पानी में आसानी से मिल जाती है तथा इन पर जो रंग लगाए जा रहे हैं उनसे किसी भी तरह से पर्यावरण दूषित नहीं होता वहीं शासन-प्रशासन द्वारा भी पीओपी से बनी मूर्तियों को बैन किया जाता है ऐसे में मिट्टी के गणेश प्रतिमाओं का अपना महत्व बढ़ जाता है छोटे छोटे नन्हे नन्हे आकार में बनाई जा रही इन मिट्टी की मूर्तियों को लोगों के द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है

Also Read – आई.के. सोसायटी चुनाव शह और मात का खेल जारी

वही वाणी की कला की प्रशंसा मिल रही है, पर्यावरण को स्वच्छ और निर्मल बनाने के दृष्टिकोण से वाणी के द्वारा इन मूर्तियों का निर्माण कम कर अत्यंत कम मूल्य पर लोगों को उपलब्ध कराना उद्देश्य है आर्ट एंड क्राफ्ट की कलाकार वाणी बचपन से ही विभिन्न तरह की कलाकृतियों को बनाने का हुनर रखती है ऐसे में पर्यावरण की चिंता करते हुए मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को बनाने का वाणी का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है

वही वाणी को यह गणेश प्रतिमाओं को बनाने का प्रेरणा घर से महक चंद कदम की दूरी पर देश भर में विख्यात खजराना गणेश मंदिर से मिलती है खजराना गणेश जी को वंदन करके ही वाणी ने मूर्तियों का निर्माण प्रारंभ किया है तथा इसके जरिए घर-घर मिट्टी के गणेश विराजित हो यह संदेश देना चाहती है

वाणी के द्वारा निर्मित इन मूर्तियों में सबसे छोटी मूर्ति का आकार 4 इंच तथा सबसे बड़ी मूर्ति का आकार लगभग 15 इंच है तथा इनमें हर्बल रंगों का प्रयोग किया जाता है जो पानी में घुलनशील होते हैं जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता वही बीते वर्ष वाणी द्वारा लगभग 60 मूर्तियों का निर्माण किया गया था वहीं इस वर्ष अब तक लगभग 50 मूर्तियां बनाई जा चुकी है

सम्पर्क-श्रीमती मोना रितेश बंसल

गोयल विहार खजराना इंदौर

You might also like