साकेत नगर में रसूखदारों के अतिक्रमण तोड़े, 8 बाउंड्रीवॉल हटाई

मास्टर प्लान की सड़क की चौड़ाई अब 12 मीटर होगी

इंदौर। नगर निगम ने आज से फिर शहर में अतिक्रमण कब्जे के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। सुबह साकेत नगर में मास्टर प्लान की सड़क पर बनाई गई 8 बाउंड्रीवॉल को रिमुव्हल अमले ने ध्वस्त कर दिया है। उच्च न्यायालय के आदेश पर अधिकारियों ने कार्रवाई की। खास बात यह है कि कई रसूखदारों ने यहां अतिक्रमण कर लिया था। इसी तरह टेलीफोन नगर में भी एक मकान तोड़ा गया।

निगम ने आज सुबह अतिक्रमण कब्जे हटाने के लिए साकेत नगर चौराहे से रिंगरोड को जोड़ने वाली सड़क पर लगभग 8 बाउंड्रीवॉल हटाई। सड़क के चौड़ीकरण में यह बाउंड्रीवॉल बाधक थी।

उच्च न्यायालय ने उक्त कार्रवाई के लिए आदेश दिया था। रिमूव्हल अधिकारी अश्विन जनवदे ने बताया कि कार्रवाई के लिए सुबह ही अमला मौके पर पहुंच गया था और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद तोड़फोड़ शुरू की गई। भवन अधिकारी गजल खन्ना के अनुसार अतिक्रमण करने वालों में महिदपुरवाला, सुरेश पाटीदार, अशोक डागा, माधुरी शुक्ला आदि शामिल है। इस सड़क की चौड़ाई अब मास्टर प्लान के अनुसार 12 मीटर होगी।

साकेत चौराहे से रिंग रोड तक यह सड़क बनेगी जिससे यातायात में किसी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं होगी। निगम ने इसी तरह टेलीफोन नगर में भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। न की सड़क की चौड़ाई अब 12 मीटर होगी

निगम अब फिर लगातार कर रहा रिमूव्हल

उल्लेखनीय है निगम पिछले कुछ दिनों से लगातार शहर में अतिक्रमण, कब्जे हटाने की कार्रवाई कर रहा है। पिछले सप्ताह अलग-अलग स्थानों पर रिमूव्हल किया गया था जिसमें जिंसी क्षेत्र में एक गुंडे का निर्माण भी तोड़ा गया था। इसी तरह आरई-2 सड़क के झोपड़ों को भी हटाया गया था। निगम यहां बड़ी सड़क का निर्माण कर रहा है। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जहां भी अतिक्रमण, कब्जे हो वहां कार्रवाई की जाए। शहरहित में किसी का रसूख नहीं चलेगा।

You might also like