म.प्र. की प्रियांशी प्रजापत जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में बुल्गारिया जाएंगी

इंदौर। म.प्र. कुश्ती संघ के विक्रम अवार्डी ओमप्रकाश खत्री ने बताया कि लखनऊ में जूनियर भारतीय कुश्ती टीम में म.प्र. की प्रियांशी प्रजापत ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप में जाने का टिकट कटाया।

प्रियांशी ने दिल्ली की नेहा को 10-0 से मात दी, व हरियाणा की विश्व व एशियन चैंपियन कोमल को चित हरा कर भारतीय टीम में स्थान बनाया। उज्जैन की प्रियांशी प्रजापत म.प्र. खेल युवा कल्याण कुश्ती अकादमी भोपाल में कोच नीलिमा बौरासी के मार्गदर्शन में अभ्यासरथ है।

जूनियर विश्व चैंपियनशिप बुल्गारिया के (सोफिया) में 15 से 21 अगस्त तक होंगी। प्रदेश की पहलवान धमाकेदार प्रदर्शन से ओलम्पियन पप्पू यादव, विक्रम अवार्डी ओमप्रकाश खत्री, राधेश्याम आर्य, विक्रम अवार्डी फातिमा बानो, सुरेश राणे, गोविंद गुर्जर, विकास यादव, विनय कुमार, विजय चौधरी उज्जैन ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त कर स्वर्णिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

प्रदेश के पहलवानो द्वारा लगातार भारतीय टीम में जाने से ओलंपियन पप्पू यादव कुश्ती का उज्वल भविष्य बताया।

You might also like