इंदौर से पुणे जा रही बस खलघाट पुल से गिरी, 43 लापता, 12 शव मिले

भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में परेशान

धार (देवराजसिंह सिकरवार)। इंदौर से पुणे जा रही महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की यात्री बस खलघाट के बड़े पुल से रेलिंग तोड़ते हुए उफनती नर्मदा में जा गिरी।

भारी बारिश के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है। अभी तक 12 शव निकाल लिए गए हैं जबकि 43 यात्री लापता बताए जा रहे हैं। संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने धार और खरगोन जिला कलेक्टरों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए।

धामनोद एसडीओपी राहुल खरे, थाना प्रभारी राजकुमार यादव सबसे पहले मौके पर पहुंचे और उन्होंने तुरंत ग्रामीणों की मदद से राहत कार्य प्रारंभ किए। एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्यों में लगी हुई हैं। बताया जाता है कि बस में कुल 55 यात्री सवार थे और यह बस आज सुबह ही इंदौर से पुणे-महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई थी कि भारी बारिश के चलते खलघाट के पुल से यह रेलिंग तोड़ते हुए नर्मदा में समा गई।

अभी भी ग्रामीणों की मदद से शवों की तलाश राहत टीमों द्वारा की जा रही है। बस में सवार यात्रियों की जानकारी निकाली जा रही है।

You might also like