गोवा के बाद उत्तराखंड में भी कांग्रेस को झटका

दो ने पार्टी छोड़ी तो गोवा में पांच विधायक अज्ञातवास पर

 

नई दिल्ली (ब्यूरो)। गोवा का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि अब उत्तराखंड में भी दो चर्चित विधायकों ने आप का दामन पकड़ने का ऐलान किया है। दूसरी ओर गोवा में आज कांग्रेस ने नए प्रतिपक्ष नेता को लेकर दिल्ली से मुकूल वासनिक को गोवा भेजा है। अगले दो दिनों में दो राज्यों में कांग्रेस में बड़ी उथल-पुथल की तैयारी दिख रही है।


उत्तराखंड में सोमवार सुबह कांग्रेस को दो बड़े झटके लगे हैं। दो चर्चित चेहरों, महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश रमन के साथ ही पार्टी के प्रवक्ता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी ने भी कांग्रेस छोड़ने का एलान किया। डॉ. आरपी रतूड़ी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की। कहा जा रहा है कि दोनों आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं। डॉ. आरपी रतूड़ी ने लिखा, आज मन अत्यंत आहत है। मैंने अपने जीवन के 45 साल कांग्रेस पार्टी को दिए और अब कांग्रेस के जो हालात हैं वह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है।

वहीं गोवा में 11 विधायकों में से 5 के पाला बदलकर बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है. इस बीच कांग्रेस एक्शन मोड में तो आई है लेकिन उसका बहुत ज्यादा असर देखने को अभी तक नहीं मिला है. सूत्रों के मुताबिक, दलबदल विरोधी कानून से बचने के लिए बीजेपी तीन और कांग्रेसी विधायकों को अपनी तरफ मिलाने की कोशिश में है। दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी में टूट को रोकने के लिए मुकुल वासनिक को गोवा भेजा है. वे यहां पहुंचकर राजनीतिक हालातों को देखेंगे। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के दो विधायक माइकल लोबो और पूर्व सीएम दिगंबर कामत सत्ताधारी बीजेपी के साथ मिलकर साजिश रच रहे हैं, ताकि कांग्रेस को तोड़ा जा सके।

You might also like