अब बड़े नेताओं के भरोसे चुनाव, कार्यकर्ताओं में जान फूंकना शुरू

मुख्यमंत्री 4 तारीख को शहर में करेंगे रोड शो

आज सिंधिया के कई कार्यक्रम, 4 को आएंगे सीएम
भाजपा ने इस बार 56 पार्षदों के टिकट काट दिए थे और नए लोगों को चुनाव में मौका दिया। वहीं कई वार्डों में बागी कार्यकर्ता अभी भी डटे हुए है। 4 तारीख को प्रचार, प्रसार खत्म हो जाएगा। अब बचे तीन दिनों में वार्डों में बड़ी बैठकें जहां होंगी, वहीं विशेष रणनीति बनाकर चुनाव जीतने के लिए पूरी जान लगाई जाएगी। बड़े नेता कार्यकर्ताओं में जान फूंकेंगे और इसके लिए लगातार तीन दिन तक रैली, सभा, रोड शो होंगे। भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि हम बूथ स्तर पर हर कार्यकर्ता को पार्टी को जीताने के लिए पहले ही कटिबद्ध कर चुके है। लगातार पार्टी के बड़े नेता चुनाव में जीत के लिए काम कर रहे है। आज केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का रोड शो भी है। वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय हर दिन अलग-अलग विधानसभा में रोड शो कर रहे है। कमजोर वार्डों में विशेष रूप से नेता, कार्यकर्ता सक्रिय है।

कमलनाथ को इंदौर लाने की तैयारी
इधर कांग्रेस में भी 20 साल बाद शहर की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकी जा रही है। महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने जहां शहर विकास और नागरिकों के हित में कई घोषणाएं कल की। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी इंदौर लाने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पचौरी, अरुण यादव, संभागीय चुनाव प्रभारी विजयलक्ष्मी साधौ के भी रोड शो, सभा आदि शहर में होंगी। इसी तरह पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, जीतू पटवारी सहित सभी बड़े नेता अब पूरी ताकत से चुनाव में लग गए है। पुराने और वरिष्ठ नेताओं को लगातार फोन लगाए जा रहे है और कमजोर वार्डों में प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क, रैली, सभा के लिए अपील की जा रही है। शहर अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने हालांकि यह कहा कि अब तक बड़े नेताओं के रोड शो, रैली का कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है।

You might also like