अग्निपथ की आग देशभर में फैली

क्रांति एक्सप्रेस में आग लगाई, बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में ट्रेन पटरियों पर जलाए टायर

नई दिल्ली (ब्यूरो)। सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में आज तीसरे दिन भी युवाओं ने क्रांति एक्सप्रेस में आग जलाई वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में कई पटरियों पर टायर जलाए गए। अग्निपथ की आग आज देशभर में फैलती नजर आ रही है। हालांकि सरकार ने भर्ती की उम्र 23 साल कर दी है। वहीं चार साल की बजाय 6 साल की अवधि भी कर दी है, लेकिन युवा इस योजना को भी मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि यह योजना ही समाप्त की जानी चाहिए। उधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यह योजना बेरोजगार युवाओं के साथ छल है।

अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार को भी युवाओं का विरोध जारी है। शुक्रवार सुबह युवाओं ने बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन में आग लगा दी। युवाओं की भीड़ ने कई एसी कोच को आग के हवाले कर दिया। आग के बाद एसी कोच की बोगियां धू-धू कर जलने लगीं. आज सुबह युवाओं ने उत्तर प्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की। बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था. कई जगह आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था. इस योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक सड़कों पर उतर गए।


बक्सर के बिहिया थाना के एसआई राम स्वरूप ने कहा कि हंगामा और हिंसा करने वालों में ज्यादातर नगर के लोग थे। उन्होंने कहा कि इसमें छात्र की संख्या कम थी। नगर के लोगों ने ज्यादातर हिस्सा लिया। ऐसा लग रहा था जैसे सभी भाड़े पर लाए गए हों. हिंसा में एसआई राम स्वरूप के साथ दो अन्य रेलवे कर्मचारी घायल हो गए हैं। उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। इसके बचाव में यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि विपक्ष ने पहले किसानों को भड़काया और अब जवानों को भड़का रहा है। अग्निपथ योजना के विरोध में कल आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई जिसमें पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवाओं ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर जमकर विरोध किया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। छात्रों ने अप और डाउन लाइन पर बैठकर योजना के विरोध में नारेबाजी की। छात्रों के हंगामा के चलते कई ट्रेनों के बाधित होने की खबर है। बक्सर में शुक्रवार सुबह युवाओं ने डुमराव रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर हंगामा किया।

भीड़ ने रेलवे ट्रैक पर टायर जलाकर अपना विरोध जताया. युवाओं के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए डुमराव स्टेशन के अगले और पिछले रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनों को रोका गया है। इस दौरान युवाओं ने कहा कि इस योजना को केंद्र सरकार वापस ले। खगड़िया जिले में युवाओं ने सड़क और रेलवे मार्ग जाम कर दिया। युवाओं ने खगड़िया रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कोसी एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया। जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुईं हैं। विरोध-प्रदर्शन के चलते मानसी-सहरसा और मानसी-कटिहार रेलखंड बाधित हुआ है। युवाओं ने समस्तीपुर में बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया और ट्रेन पर जमकर पथराव किया। उधर, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बसों में युवाओं ने तोड़फोड़ की। मौके पर पुलिस मौजूद है. फिरोजाबाद जिले के मठसेना में युवाओं ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे कुछ बसों में तोड़फोड़ की। फिलहाल, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यातायात चालू है। इधर मध्यप्रदेश के युवाओं में भी इस योजना को लेकर आक्रोश छाया है।

You might also like